छत्तीसगढ़राजनीतिव्यापार
Trending

तिल्दा जनपद सदस्य प्रकाश सगरवंशी के नेतृत्व में अडानी पावर प्लांट रायखेडा के श्रमिकों की वेतन की मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक किया पैदल मार्च

चमन प्रकाश
रायपुर l जनपद पंचायत तिल्दा के जनपद सदस्य
प्रकाश सगरवंशी ने अडानी पावर प्लांट रायखेडा के श्रमिकों की वेतन की मांगो को लेकर आज सुबह छः बजे से पैदल यात्रा कर अडानी पावर प्लांट रायखेडा के गेट से लेकर कलेक्टर रायपुर कार्यालय तक मार्च निकाल कर ज्ञापन सौंप कर शासन प्रशासन का विरोध कर श्रम कानून का पालन करवाने मांग किया।
जनपद क्षेत्र तिल्दा के अंतर्गत अनेकों ग्राम पंचायत के मजदुर अदानी पॉवर प्लांट में काम करने जाते है। जो कि अपनी 16 सूत्री मांगो को लेकर 8.12.2025 से 24.12.2025 तक हड़ताल में बैठे थे, जिसमें श्रम विभाग व कलेक्टर एवं एस.डी.एम. तिल्दा व अदानी पॉवर के प्रबंधक तथा युनियन के पदाधिकारीयों के बीच समझौता हुआ है, जिस समझौते में हड़ताल अवधि का वेतन देने की बात कही गई थी। जो अभी तक तय नहीं की गई है। अगर कलेक्टर एवं एस डी एम द्वारा श्रमिकों का वेतन नहीं दिया गया तो आस-पास के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासी कलेक्ट्रेट रायपुर में जाकर प्रदर्शन करेंगे ।
मजदूरों में असंतोष की भावना उत्पन्न है, और यह कभी भी विकराल रूप ले सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button