छत्तीसगढ़
Trending

व्यायाम शिक्षको की लंबित मांगों पर बना संचालक की सहमति

रायपुर – प्रदेश के खेल गतिविधियों को नई आयाम देने एवं खिलाड़ियों को तराश कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक की सफर तय करने वाले छत्तीसगढ़ के व्यायाम शिक्षकों का संगठन छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के बुलावे पर एक अहम बैठक आयोजित हुआ, जिसमे संघ के द्वारा संचालक के प्रतिनिधि आशुतोष चावरे एवं स्पोर्ट्स सेक्शन के अधिकारियों के समक्ष चौदह बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सहमति बनी जिसमें अन्य राज्यों व सीबीएसई केंद्रीय विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की तरह छ.ग. के स्कूली पाठ्यक्रम तैयार किया गया है l

जिसे एससीईआरटी द्वारा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजे गए पत्र को लागू करने हेतु पत्राचार ,राजपत्र 2019 अनुसार सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी , व्याख्याता शारीरिक शिक्षा व प्रशिक्षक (कोच) के पदों पर अन्य शिक्षक संवर्ग की तरह एलबी व्यायाम शिक्षकों की वरिष्ठतानुसार तीस प्रतिशत पदोन्नति,प्राथमिक , माध्यमिक विद्यालयो में खेल गतिविधियों की सुचारू संचालन हेतु विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी का पद सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने, व्यायाम शिक्षको को केवल खेल गतिविधियों के संचालन में सेवा देने, शासकीय व्यायाम शिक्षको को ही दल प्रबंधक, कोच मैनेजर बनाने , खिलाड़ियों के यात्रा एवं भोजन भत्ता में वृद्धि के साथ साथ कोच मैनेजर को भी यात्रा भत्ता देने पर प्रस्ताव भेजने, प्रदेश के सभी जिलों व संभाग में वरिष्ठता सूची आदेश प्रसारित करने, व्यायाम शिक्षको को आनलाइन उपस्थिति से पृथक रखने , व्यायाम शिक्षक के पद को पदोन्नति से न भरकर केवल सीधी भर्ती से भरने ,गतिरोध भत्ता की एकरूपता आदेश प्रसारित करने, व्यायाम शिक्षको को अलग अलग नामों के बजाय स्कूल शिक्षा विभाग पोर्टल अनुसार केवल एक नाम शिक्षक शारीरिक शिक्षा से संबोधित हेतु आदेश प्रसारित करने, खेल सामग्री की गुणवत्ता हेतु क्रय समिति में संघ के सदस्यों को सदस्य रखने, टीएलबी संवर्ग व्यायाम शिक्षक की पदोन्नति हेतु ट्रायवल विभाग के कोच रिक्त पदों की जानकारी मुख्य है।

बता दे कि यह पहली बार है जब संचालक की ओर से व्यायाम शिक्षकों को अपनी कई वर्षों की लंबित मांग रखने का अवसर प्रदान कर चर्चा परिचर्चा किया गया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि त्वरित कार्यवाही हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे। अब देखना होगा कि संघ के मांगो पर कितना अमल किया जाएगा। उक्त बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष रितेश सिंह, पूर्व प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन, महासचिव मृत्युंजय शर्मा, उपाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, कोषाध्यक्ष सनत कालेलकर, कमल निकुंज, महेश शर्मा, विजय चौहान, फकीरा यादव, अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button