अपराधछत्तीसगढ़
Trending

महिला DSP पर गंभीर आरोप, राज्य की सुरक्षा जानकारी लीक करने का दावा; देशद्रोह में FIR दर्ज करने की मांग

चमन प्रकाश l
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा से जुड़ी कथित गोपनीय जानकारी लीक किए जाने के आरोप को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इस संबंध में संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना रायपुर को लिखित शिकायत सौंपी है।


शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ एक नक्सल प्रभावित राज्य है, जहां आए दिन नक्सली घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे संवेदनशील हालात में, डीएसपी पद जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए महिला अधिकारी द्वारा नक्सलियों से संबंधित कथित खुफिया जानकारी अपने मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से एक निजी व्यक्ति को साझा की गई, जिससे राज्य की सुरक्षा और सुरक्षाबलों की जान को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
संघ का दावा है कि यह जानकारी लीक होने से किसी बड़ी नक्सली घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शिकायत में इसे पद का दुरुपयोग बताते हुए कहा गया है कि इस प्रकार का कृत्य राज्य की सुरक्षा से खिलवाड़ के समान है और गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।


शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन के साथ संबंधित व्हाट्सएप चैट और एक अन्य व्यक्ति द्वारा दिए गए आवेदन की छायाप्रति भी संलग्न की है। संघ ने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।
वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button