
चमन प्रकाश | रायपुर
राजधानी रायपुर के अनुपम नगर क्षेत्र में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते के आतंक से इलाके में दहशत फैल गई है। पिटबुल डॉग ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यही पिटबुल एक ऑटो चालक, घरेलू कामकाजी महिला सहित कई लोगों पर हमला कर चुका है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से रहवासियों में भारी नाराजगी है।
काली माता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि पिछली बड़ी घटना के बाद भी स्थानीय निवासियों ने संबंधित थाना और नगर निगम को इसकी सूचना दी थी। कुछ दिनों तक कार्रवाई की गई, लेकिन पिटबुल के मालिक पर केवल मामूली कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
उन्होंने कहा कि आज फिर हुई इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को बाहर भेजने से डर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत में पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध की बात सामने आ चुकी है, इसके बावजूद शहर में खुलेआम इनका पालन किया जा रहा है। अब सवाल यह है कि नगर निगम और प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या ठोस कार्रवाई करता है, या फिर किसी और बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जाएगा।



