छत्तीसगढ़
Trending

सक्ती–जांजगीर प्रवास में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का सघन जनसंपर्क सामाजिक, धार्मिक व विकास कार्यों में निभाई सक्रिय सहभागिता

चमन प्रकाश l
जांजगीर/सक्ती/आरंग/रायपुर।
छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने सक्ती एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास के दौरान सामाजिक, धार्मिक एवं विकासात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाई। उनके प्रवास को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।
सक्ती जिले के बेलटुकरी में युवा संगठन समिति सतनामी समाज द्वारा आयोजित परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में मंत्री गुरु साहेब ने कहा कि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज भी सामाजिक समानता, भाईचारे और समरसता का मजबूत आधार है। बाबा जी की शिक्षाएं आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं।


इसके पश्चात जांजगीर-चांपा प्रवास के दौरान मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने परिवारजनों से आत्मीय भेंट कर कुशलक्षेम जाना और शुभाशीष प्रदान किया। साथ ही, वे भाजपा जिला सक्ती उपाध्यक्ष श्री भुवन भास्कर यादव एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित श्री हरिवंश महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा में भी सम्मिलित हुए।


इसी क्रम में अपने प्रभार जिले सक्ती के झालरौंदा में आयोजित गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह में शामिल होकर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज को सत्य, समानता और सामाजिक समरसता का अमूल्य संदेश दिया, जो आज भी मानवता के लिए पथप्रदर्शक है।


इन सभी कार्यक्रमों में सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, समाजजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के प्रवास को सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button