
चमन प्रकाश l धरसींवा/रायपुर। ग्राम पंचायत तुलसी बाराडेरा में परंपरा, आस्था और लोकसंस्कृति से जुड़ा मड़ई मेला उत्सव आगामी 24 जनवरी 2026, शनिवार को पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह रात्रिकालीन आयोजन रात 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार अनुराग शर्मा द्वारा स्टार नाइट की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

मड़ई मेला उत्सव ग्रामीण संस्कृति, लोकपरंपरा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है, वहीं सुरक्षा, प्रकाश, ध्वनि और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इन गणमान्य अतिथियों की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे —
माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, सांसद, रायपुर लोकसभा।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में —
माननीय श्री गुरु खुशवंत साहेब जी, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,
माननीय श्री राजेश अग्रवाल जी, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,
माननीय श्री भरत मटियारा जी, (राज्यमंत्री दर्जा) अध्यक्ष – मछुआ कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन
शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे —
माननीय श्री अनुज शर्मा जी, विधायक, धरसींवा विधानसभा।
विशिष्ट अतिथियों की लंबी सूची
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, जनसेवक एवं समाजसेवी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से —
पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता नंद कुमार ओझा, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश संयोजक नीति अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यादव, जनपद पंचायत धरसींवा अध्यक्ष शकुनतना सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, सदस्य लोकेश साह, समाजसेवी निर्मल महावर, श्रीमती रंजना महावर तथा टेंट व्यवसायी जसपाल सिंह होरा शामिल हैं।

लोकसंस्कृति और मनोरंजन का संगम
मड़ई मेला उत्सव में पारंपरिक लोकसंस्कृति के साथ आधुनिक मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। स्टार नाइट में अनुराग शर्मा की प्रस्तुति युवाओं और ग्रामीणजनों के लिए विशेष आकर्षण होगी। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का संदेश देगा।

आयोजन ग्राम पंचायत की पहल
इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम पंचायत तुलसी बाराडेरा द्वारा किया जा रहा है।
श्री सुरेश कुमार धीवर, सरपंच, ग्राम पंचायत तुलसी बाराडेरा, ने बताया कि मड़ई मेला गांव की परंपरा और पहचान से जुड़ा उत्सव है, जिसमें सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि श्री राजू वैद्यनाथ धीवर, उपसरपंच श्री टामेश बघेल, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ग्रामवासियों से सहभागिता की अपील
आयोजक मंडल ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार इस सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होकर मड़ई मेला उत्सव को सफल बनाएं और लोकपरंपरा के संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं।



