24 घंटे में गैस सिलेंडर चोरी का खुलासा, 13 सिलेंडर जब्त आरंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

चमन प्रकाश l
रायपुर l थाना आरंग, जिला रायपुर क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी के एक मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा डीएसपी लम्बोदर पटेल द्वारा किया गया।
प्रकरण में थाना आरंग में अप.क्र. 53/2026 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
ऐसे हुई चोरी
प्रार्थी राजकुमार टंडन, निवासी ग्राम गुल्लु ने दिनांक 27.01.2026 को थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बस स्टैंड गुल्लु में राजहंस च्वाइस सेंटर नाम से प्रतिष्ठान है, जहां वे घरेलू गैस सिलेंडर वितरण का कार्य करते हैं।
दिनांक 20.01.2026 को वे दुकान बंद कर निजी कार्य से आरंग गए थे। दोपहर लगभग 1:30 बजे लौटने पर देखा कि दुकान के सामने रखे गए 04 नग भरे हुए एचपी गैस सिलेंडर चोरी हो चुके हैं।
सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथी के साथ नीले रंग की एक्टिवा में सिलेंडर ले जाते हुए दिखाई दिया।
सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिस
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच में एक्टिवा वाहन एवं आरोपी की गतिविधियां राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पाई गईं।
पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर कन्हैयालाल राजपाल सिंधी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी मुकेश कुकरेजा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए सिलेंडर विकास कुमार गुप्ता की बर्तन दुकान, गुढ़ियारी में बेचने की जानकारी दी।
कई जिलों में की वारदातें
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ रायपुर एवं महासमुंद जिले के विभिन्न स्थानों से सिलेंडर चोरी की है—
पटेवा बाजार, महासमुंद – 02 इंडेन सिलेंडर
भारत माता चौक, गुढ़ियारी – 02 सिलेंडर (01 एचपी भरा, 01 इंडेन खाली)
बसना कॉलोनी, महासमुंद – 01 भरा एचपी सिलेंडर
नायकाबांधा, अभनपुर – 02 इंडेन सिलेंडर
सॉकरा भगतदेवरी, महासमुंद – 02 भारत गैस सिलेंडर
13 गैस सिलेंडर जब्त
पुलिस ने आरोपी विकास कुमार गुप्ता की दुकान से कुल 11 नग खाली गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। मामले में कुल 13 गैस सिलेंडर की बरामदगी हुई है।
पहले से दर्ज हैं कई मामले
मुख्य आरोपी कन्हैयालाल राजपाल सिंधी के विरुद्ध रायपुर जिले के पुरानी बस्ती, टिकरापारा एवं देवेंद्र नगर थानों में भी चोरी के मामले पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ कन्हैयालाल राजपाल सिंधी, पिता – लालचंद, उम्र 48 वर्ष
निवासी – पवन बिहार वार्ड 303, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर
2️⃣ विकास कुमार गुप्ता, पिता – संजय गुप्ता, उम्र 23 वर्ष
निवासी – वार्ड नंबर 18, बाल गंगाधर तिलक नगर, गुढ़ियारी, रायपुर
👉 पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



