मुंगेली जिले के एक छोटे से गाँव मचहा-बदरा (ब) निवासी जागेश्वर कांठले का हुआ सब इंस्पेक्टर में चयन पुरे क्षेत्र में हर्ष का मौहोल
रायपुर | ‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’ यह पंक्ति दुष्यंत कुमार की है. जिसको चरितार्थ कर दिखाया है मुंगेली जिले के एक छोटे से गाँव मचहा पोस्ट बदरा (ब) निवासी जागेश्वर कांठले ने जिन्होंने कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम से सब इंस्पेक्टर के परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद जब उनका सलेक्शन हुआ तो पूरे गाँव में हर्ष का मौहोल पैदा हो गया वहीं मुंगेली जिले का निवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है |
नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर जागेश्वर कांठले ने बताया कि बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद 2018 से एसआई की तैयारी कर रहे थे 2022-23 परीक्षा दिए और जब 2024 में सब इंस्पेक्टर के पद में चयनित होने की खबर लगी तो घर परिवार सहित पुरे क्षेत्र के निवासी बधाई देने उमड पड़े | उन्होंने बताया कि मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ बहन की मृत्यु होने के बाद अपने माँ भगवती कांठले और पिता जी हरिनन्दन प्रसाद के साथ गाँव में ही रहकर मिडिल स्कूल की पढाई गाँव में किया | इसके बाद हायर सेकेण्डरी की पढाई के लिए जांजगिरी स्कूल में दाखिला लिए वहीं उच्च शिक्षा की पढाई भिलाई चरौदा के BMY में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी किया | वहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से परीक्षा उत्तीर्ण किये जिसका पूरा श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों स्कूल के शिक्षकों और मित्रों को दिए | उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि सफलता का फल मीठा होता है धैर्य के साथ सफल होने की तैयारी करते रहना चाहिए |