चमन प्रकाश केयर (कुर्रे)
रायपुर | अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मार्कंडेय के जन्मदिन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राजधानी रायपुर के राजीव भवन में केक काटकर जनता की सेवा में आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए |
इसके साथ ही आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ आतिशबाजी करते प्रकाश मार्कंडेय जिंदाबाद के नारे लगाते फुल मलाओं के साथ स्वागत कर अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटकर राजनितिक सेवा में आगे बढ़ने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिए | इस अवसर पर प्रमुख रूप से भानुप्रताप राय, दयाल दास मंडाले , पुकेश साहू (सरपंच), तेजसिंह डहरिया, अनिल मंडाले, नेतराम भारद्वाज , संजू राय, आनंद राम सोनवानी, विजय भारद्वाज,योगेन्द नौरंगे, लालसिंह नौरंगे, मनमोहन कोठारी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।