छत्तीसगढ़धर्मराजनीतिराज्यरायपुरशिक्षा एवं रोजगारस्वास्थ्य
Trending

कैट का स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर का होगा आयोजन - अमर पारवानी

विशाल स्वास्थ्य शिविर में हद्वय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ सहित जनरल मेडिसीन के विशेषज्ञ डॉक्टरो की निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी
कैट ने स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के पोस्टर का विमोचन किया

रायपुर | देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। मिटिंग में सहमति बनी कि  कैट द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर का आयोजन दिनांक 24.09.2024 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय, सी.- 1, ई.ए.सी. कॉलोनी, केनाल रोड, आक्सीजोन गार्डन के पास किया जायेगा है।

कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष  श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार  के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी रहेगें। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा जांच किया जायेगा। जिसमें शहर के जाने माने डॉक्टर्स जैसे : हद्वय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ सहित जनरल मेडिसीन के विशेषज्ञ डॉक्टरो की निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी । कैट सभी व्यापारी बन्धुओ से अपील करती है, कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले और, अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराकर स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :-  जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, विजय पटेल, सुनील धुप्पड, जयराम कुकरेजा, नरेश कुमार पाटनी, विजय जैन, नागेन्द्र कुमार तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, अमीत गुप्ता, शैलेन्द्र शुक्ला, भुपेन्द्रर सिंह, गिरीश पटेल, रौनक पटेल, मितेश पटेल, प्रकाश कोसाकर एवं सुरेश वासवानी आदि।

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button