
रायपुर। आदर्श ग्राम पंचायत बनरसी में किए जा रहे हैं अवैध निर्माण एवं रास्ता को हटाने की मांग को लेकर अवैध प्लाटिंग करने वाले डाक्टर आशीष मजूमदार के खिलाफ़ अनुभागीय अधिकारी रायपुर के पास ग्राम पंचायत के सरपंच शशिकला टोडर ने लिखित शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग की गई है । ग्राम पंचायत के सरपंच ने लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि डॉ. आशीष मजूमदार द्वारा प.ह.स. 70 आदर्श ग्राम पंचायत बनरसी खसरा नं. 3/11, 3/123/13 का जमीन है। जिस जमीन को पहले अवैध प्लाटिंग कर तीन टुकड़ों में बेचा गया था और बीच में 15 फिट × 60 फिट के रास्ते के लिए छोडा गया था। अभी इस जमीन के बीच रास्ते के 900 फिट को जबरदस्ती अवैधा कब्जा करके बाउण्ड्रीवाल किया गया है। ग्राम पंचायते द्वारा अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद पंचायत में बुलाने पर भी नहीं आया है। यह बेधडक रातो रात बाउण्ड्रीवाल करके रास्ता को बंद किया गया है। यहां के निवासरत लोग वह मूर्तिकला बाले ग्राम पंचायत बनरसी को अवैध निर्माण को हटाने के लिए आवेदन दिया गया है। इसी आधार पर ग्राम पंचायत बनरसी को बिना सूचना एवं N.O.C व शुल्क पटाये बगैर निर्माण कार्य किया गया है।
जिसकी सूचना पूर्व में ग्राम पंचायत बनरसी सरपंच को लिखित शिकायत मिली थी इस पर पंचायत द्वारा अवैध कब्जाधारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं माना थाना प्रभारी एवं हल्का पटवारी प.ह.न. 79 बनरसी को जमीन का बी1 फोटोकॉपी एवं नक्शा खसरा के साथ सूचना दी गई है ।