अपराधछत्तीसगढ़महासमुंदराजनीतिराज्यरायपुर
Trending

कुरूद थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में स्थान बदल बदलकर रोजना धड़ल्ले से संचालित हो रहा है आधा करोड़ रूपये जुए का फड़ 

चमन प्रकाश केयर (कुर्रे) रायपुर/कुरूद – छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध का गढ़ बनते जा रहा है आये दिन चाकूबाजी लुट हत्या जुआ सट्टा गांजा, शराब, अवैध रेतघाट जैसे कई मामले सामने आ रहे है तो वहीँ इन दिनों राजधानी से महज 50 किलोमीटर दूर धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में  दिन दहाड़े चल रहे जुआ सुर्ख़ियों में बना हुआ है नाम न बताने की शर्त में  विश्वसनीय लोगों ने सूचना देते हुआ बताया कि एक चंद्राकर और यादव नाम के व्यक्ति द्वारा पुलिसिया कार्यवाही से बे खौफ होकर अटंग, थुआ नवागांव, सिर्री, अछोटी, चोरहा अवरी,उमरपोटी जैसे कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्थान बदल-बदलकर पुलिस को चकमा देकर करीब आधा करोड़ रूपए जुए का फड़ धड़ल्ले से संचालित कर रहा है |

कुछ स्थानीय जानकारों का ऐसा कहना भी है कि अटंग निवासी एक चंद्रकार (40वर्ष) जुआ खिलाने के इस अवैध गोरख़ धंधे में लम्बे अरसे से लिप्त है | कभी जब पुलिसिया कार्यवाही के दौरान गिरफ्त में आने पर अपने सहयोगी एक यादव को आगे कर रोज़ाना आधा करोड़ रूपये का फड़ संचालित करवा रहा है | यही नही जुआ आपरेटर चंद्राकर ने करीब दस दिन पूर्व उमरपोटी और चोरहाअवरी के सीमा में रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, राजनादगांव जैसे प्रदेश के कई जिलों के कई बड़े – बड़े व्यापारी अपने साथ गुंडे, बंदूक,चाकू, जैसे कई धार-धार हथियार साथ में लेकर दूर- दूर से लाखों रूपये का जुआ खेलने कुरूद थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में आते है | 

यही वज़ह है कि अभी हाल ही में थाना कुरूद क्षेत्र के चोरहा अवरी,उमरपोटी के सीमा से आधा करोड़ रूपये के जुआ का फड़ एक चंद्राकर के द्वारा संचालित किया जा रहा था उसी दौरन उमरपोटी के एक ग्रामीण चल रहे जुआ का विरोध करने चंद्राकर एवं उनके गुंडे के द्वारा ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की गई | जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को होने पर जुआरियों के उपर हमला कर दिए इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घुसा चला | इस मौके पर कोई एक बड़ी- घटना होते – होते रह गया | वहीँ चल रहे अवैध जुआ के खिलाफ एक ग्रामीण ने पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 पर तीन -चार बार सूचना देने के बावजूद कार्यवाही नही इसे लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे है |

तारणी नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी

 धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधि एवं बढ़ते अपराध को लेकर जिला पंचायत धमतरी के सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव तारणी नीलम चंद्राकर ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि कुरुध विधानसभा क्षेत्र सहित पूरा धमतरी जिला एवं छत्तीसगढ़ अपराध करने के लिए सेफ ज़ोन बन गया है | अपराधियों पर पुलिस की कोई भय नही है पूरा अराजकता का मौहोल इन दिनों बन गया है खासकर कुरूद थाना क्षेत्र में आये दिन चाकूबाजी,लूट, चोरी, डैकेती, जुआ, सट्टा,गांजा, शराब के अवैध धंधे सहित भू-माफिया,रेत माफिया,और खनन माफिया सहित कई अपराध करने वालों का आतंक काफ़ी ज्यादा बढ़ गयी है | इसको लेकर एक जनप्रतिनिधि होने के नाते समय – समय पर मैं हमारी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे है | इसके बाद भी कानून को धता बताने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है | यही कारण है हमारे कुरूद थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो को जुआ, शराब गांजा सुखा नशा जैसे कई प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को शय देने के कारण आये दिन कई  घटना – दुर्घटनाएं हो रही है |  

इस क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी स्थानीय स्तर के बड़े नेताओं के संरक्षण मिला हुआ होगा जिस वज़ह से अपराधियों के सामने पुलिस बौने साबित हो रही है | कई गाँव ऐसे है जहाँ पर खुलेआम असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्रामीण अंचल में स्थान बदल-बदलकर जुआ खिलवाने की सूचना मिलती रहती है उस पर भी पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है | जिससे हमारे इस क्षेत्र के भोले भाले जनता के उपर कही कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है |

अरुण साहू थाना प्रभारी कुरूद

वहीं इन सभी अपराधिक मामलों को लेकर कुरूद के थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि पुलिस को जहाँ पर भी कोई अपराधिक घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही किया जाता है | जुआ, शराब, सट्टा, सुखा नशा जैसे कई अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आईजी रायपुर रेंज, और पुलिस अधीक्षक धमतरी ने विशेष निर्देश दिए हुए है | रही बात ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ की तो कुछ दिनों पूर्व बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ खिलवाने वाले पर कार्यवाही  किये है | और आगे भी जहाँ कही सूचना मिलेगी उस पर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा |

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button