खेलछत्तीसगढ़राज्यरायपुर
Trending

बसंत पंचमी पर भनपुरी के यतियतनलाल महिला संगठन ने कराया तीन दिवसीय सफल कार्यक्रम, महिलाओं ने लगाई जमकर ठुमके

चमन प्रकाश केयर- Cp voice 24

रायपुर | राजधानी के भनपुरी स्थित वार्ड क्रमांक 4 में यतियतनलाल महिला संगठन के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर वार्ड की महिला समूहों के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ | जिसमें सुई धागा दौड़, मटका फोड़, सलाद डेकोरेशन, नृत्य, एकल एवं सामूहिक गान सहित कई विविध कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक भारत स्काऊड गाईड के जिला उपाध्यक्ष, आयुक्त एवं राष्ट्रीय काउंसलर गायत्री सिंह, स्काऊड गाईड के फेलोशिप सदस्य, एडवोकेट बबली दत्ता, बबीता सिंह डॉ. नीता झा नीता धीवर, किरण वर्मा शासकीय काशीराम स्कूल  भनपुरी के प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल रही |

कार्यक्रम के आयोजक गायत्री सिंह ने बतायी कि महिलायें कामकाजी रहती है और उनके लिए एक अच्छा मौहोल देने का एक छोटा सा सफल प्रयास हमारी यतियतनलाल महिला संगठन के द्वारा किया गया है | जिसमें वार्ड के नौ महिला समूहों के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है | जिसमें तीन दिनों तक हुए सभी आयोजनों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोंदवारा के नारी जीविका महिला समूह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है |

उन्होंने बताई की महिलाओं में आपसी ख़ुशी को बाटने और हरियाली का सन्देश देने के लिए  सावन महीने में भी कार्यक्रम किया गया था, और इस तरह के कार्यक्रम करने से महिलाओं में आपसी प्रेम एवं सहयोग की भावना पैदा होती है |

इस मौके पर महिला समूह की सदस्यों ने ..या गाजबन पानी ने चली…..सुवा नाचत हे डार मा….और छोटे से श्याम कन्हैय्या के गाने के धुन में महिलाओं ने जमकर ठुमके लगायी

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button