विधायक गुरु खुशवंत साहेब का प्रयास आरंग में बनाया जायेगा संग्रहालय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 25 लाख रुपए की देने की किये घोषणा
आरंग – राजा मोरध्वज की नगरी आरंग में आयोजित दो दिवसीय मोरध्वज महोत्सव का आज समापन हुआ। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, धरसींवा विधायक एवं कलाकार अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे | इस मौके पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आरंग में मिली प्राचीन जैन मूर्ति आरंग में ही रहेगी, और आरंग में संग्रहालय बनाया जायेगा जिसके लिए 25 लाख रुपए की घोषणा किये | इसके साथ ही राजा मोरध्वज महोत्सव के लिए सालाना 5 लाख देने की भी घोषणा किये |
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने राजा मोरध्वज महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद पहली बार महोत्सव के कार्यक्रम करने का मौका आप लोगों के सहयोग से मिला है आगे भी निरंतर आपके सेवा में उपस्थित रहूँगा | इस दौरान अनुज शर्मा ने विधायक बनने के बाद से अपना पहला स्टेज शो आरंग में किया जिनकी प्रस्तुति ने लोगों में समा बांधा रखा |