चमन प्रकाश केयर
भोरिंग | महासमुंद जिले के आदर्श ग्राम पंचायत भोरिंग के शासकीय स्कूल प्रागण में विशाल एवं भव्य मड़ाई मेला का आयोजन हुआ | जिसमें आसपास के हजारों लाखों की संख्या में लोग प्रसिद्ध मेंला शामिल होकर एक दुसरे से मिलकर आपसी प्रेम भाई चारा बनाये रखने का सन्देश देते खुशियां बांटते नज़र आये | इस दौरान प्रमुख रूप से महासमुंद के जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण ढीढी, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू एवं पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे | भव्य मड़ाई मेले का शुभारम्भ पारंपरिक राउत नाचा के मनमोहक नृत्य से हुआ |
भोरिंग के इस विशाल एवं भव्य मड़ाई मेला में एक बच्ची सिर में लोटा और हाथ में लाठी लिए करीब 10 फीट से अधिक की ऊंचाई में एक रस्सी पर चलते मनमोहक प्रदर्शनी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा | वहीं बड़ों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झुला, महिलाओं के लिए फैंसी की स्टाल ,गुपचुप,चाट मिठाई सहित विभिन्न प्रकार के स्टालों का ग्रामीणों ने जमकर लुफ्त उठाया |
बताया जा रहा है कि, नया फसल कटने के बाद आपसी खुशहाली बाटने सैकड़ों वर्षो से ग्राम पंचायत भोरिंग में विशाल एवं भव्य मड़ाई मेला का आयोजन होता रहा है, लेकिन कोविड 19 महामारी के चलते विगत 3 वर्षों से मड़ाई मेला पंचायत में प्रतिबन्ध था | इस वजह से जब तीन वर्षो बाद यह आयोजन हो रह है तो लोगों के चेहरे में खुशियाँ साफ देखी जा सकती है |