चमन प्रकाश
रायपुर/ रायखेडा – सावन सोमवार यानी भगवान शिव शंकर की जगह – जगहों पर विशेष तौर पर पूजा अर्चना की जाती है तो वहीँ खरोरा से सटे ग्राम पंचायत रायखेडा में भगवान शिव की आराधना में लीन भक्तो की अनोखी श्रद्धा भक्ति देखने को मिली जहाँ पर छोटे –छोटे बच्चो युवती सहित महिलाओं ने स्वयं के द्वारा मिटटी से मनमोहक बारह ज्योतिर्लिंग बनाकर और शिवलिंग को सीर पर उठाये हुए ढोल नगाड़े के साथ शिवभक्ति की धुन में नगर भ्रमण किये | कार्यक्रम के आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं नदी प्रहरी मिशन के छत्तीसगढ़ प्रभारी खिलावन बबलू शर्मा के नेत्रित्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, सहित बुर्जुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस दौरान जैसे ही भगवान शंकर की शिवलिंग मंडी प्रांगण में पहुँचने पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया |
इस दौरान प्रसिद्द समाज सेविका कथा वाचक एवं नदी प्रहरी मिशन के संयोजिका दीदी माँ प्रज्ञा भारती ने पर्यावरण रक्षा के प्रति लोगों में भावना जागृत करते हुए भगवान शिव के लीला की श्रद्धालुओं को रसपान कराया | वहीँ भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों की पूरी विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न करायी गई | इस मौके पर भगवान शिव की भक्ति की गूंज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में गूंजने लगी |
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री खिलावन बबलू शर्मा ने बताया कि धर्म संस्कृति और हिंदुत्व कि रक्षा के साथ नदी प्रहरी मिशन का बीड़ा उठाये हुए इसकी सन्देश लेकर गाँव गाँव शहर शहर जा रहे है और लोगों में धर्म के प्रति आस्था जागते हुए कई आयोजन पूर्व में किये है और अब सावन के पावन सोमावर में निरंतर इस तरह का आयोजन धरसींवा विधानसभा के अलावा महासमुंद, राजिम, बलौदाबाजार, जैसे कई अन्य जिलों में भी किया जायेगा | रायखेडा के हमारे इस आयोजन में बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने हिस्सा लेकर भगवान शिव शंकर से आशीर्वाद लिए है | साथ ही आपसी प्रेम भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लेकर लोगों को धर्म और संस्कृति के प्रति जोड़ने का संकल्प लिए है |