
रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30 जून दोपहर 12 बजे चिन्हाकित पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाईन के माध्यम से क़िस्त की राशि हस्तांतरित की जाएगी | मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों से दूरभाष के माध्यम से संवाद भी करेंगे | जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में जिले के हितग्राही से मुख्यमंत्री संवाद सीधा करेंगे | जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं चतुर्थ क़िस्त का भुगतान मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया जायेगा | संबंधित जनपद के अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थिति करने के निर्देश दिए है |