रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पं. क्र. 123/02 छ.ग. राज्य पदाधिकारियों के पुनर्गठन के लिए न्यू राजेंद्र नगर स्थित प्रदेश मुख्यालय में नियमानुसार पाच वर्षों बाद चुनाव संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समिति की सदस्यता ग्रहण किए हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित कर जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान अध्यक्ष के.पी. खण्डे साहब तीसरी बार अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष बने है।
समिति की संरक्षक श्रीमती शकुन शिव डहरिया जी, उपाध्यक्ष सुंदर लाल जोगी व श्रीमती चंपादेवी गेंदले, महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, सह.सचिव श्रीमती अमरौतिन भतपहरी, कोषाध्यक्ष डी.एस. पात्रे तथा प्रवक्ता चेतन चंदेल मनोनीत किये गये हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी में 14 लोगों को जगह मिली है जिनमें एम.डी.माहिलकर साहब, के.एन. भारद्वाज, जी. आर. बाघमारे, प्रकाश बांधे, आर.के. पाटले, अरुण मंडल, श्रीमती आशा पात्रे घृतलहरे, श्रीमती गोंदा बारले ,खेदुराम बंजारे, घासीदास कोसले, पं. अंजोर दास बंजारे, टिकेंद्र बघेल, डॉ. सुरेंद्र कुर्रे व हृदय प्रकाश अंनत शामिल किए गए है। शेष विभिन्न प्रकोष्ठो के अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
पदाधिकारी मनोनयन के दौरान समिति के सी.एल. रात्रे, लाला पुरेना,मनीष कोसरिया, मानसिंह गिलहरे, नंदू मारकंडे, उतित भारद्वाज, प्रेमचंद सोनवानी, बाबा डहरिया, नरेंद्र कुर्रे ,महेश सोनवानी, एन. आर. खुटे ,आशाराम लहरे, धर्मेंद्र घृतलहरे, सनत गिलहरे, नीरज कोसले, छगनलाल सोनवानी, रमेश लहरे, भूषण जांगड़े, श्रीमती धनेश्वरी डांडे, अनीता भतपहरी, शशिबाला सोनकेवरें, ममता कुर्रे, अंजली बरमाल, संगीता बालकिशोर, याचना भतपहरी, सुरूज भारती, दुर्गा गेंदले, ईश्वरी बारले, डेरहिन मारकंडे, सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।
गौरतलब है स्व. नरसिंह मंडल जी ने 21 वर्ष पूर्व इस संस्था को स्थापित किया था जिसके बैनर तले सतनामी समाज के सभी बड़े धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व रचनात्मक कार्यक्रम संपादित किए जाते है, इस संस्था में सभी वरिष्ठ लोगों के साथ महिलाओं ,बुजुर्गों एवं युवाओं की बड़ी टीम जुड़ी हुई है जो संस्था के लिए कार्य करती है।