हरिनभठ्ठा के कोटवार सुखसागर मानिकपुरी शासकीय जमीन पर बेजाकब्जा कर मकान बनाने एवं शासकीय जमीन की बिक्रीनामा की दस्तावेज़ बनाकर बेचने का मामला पकड़ा तूल, तहसीलदार नेनोटिस जारी कर कार्यवाही करने का दिए आश्वासन
चमन प्रकाश केयर
पलारी / रायपुर। पलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिनभठ्ठा के कोटवार सुखसागर मानिकपुरी पर शासकीय जमीन पर कब्जा एवं शासकीय बेजा कब्जे वाली जमीन और पत्थरों को बिक्रीनामा की दस्तावेज़ बनाकर बेचने के मामले में ग्रामीण गंभीरदास मानिकपुरी ने लिखित में दस्तावेजों के साथ पलारी के तहसीलदार पेखन टोंडर से शिकायत कर कार्यवाही करते हुए पद से बर्खास्तगी की मांग की गयी है| जिस पर तहसीलदार ने कोटवार के खिलाफ़ हुई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोटवार सुखसागर मानिकपुरी को नोटिस जारी करने और हल्का पटवारी से जांच प्रतिवेदन मंगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिए है |
दस्तावेजों के मुताबिक पलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिनभट्टा के कोटवार सुखसागर मानिकपुरी पर पद का दुरुपयोग कर मनमानी करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए है | इसके साथ ही शासकीय जमीन की क्रय- विक्रय के लिए बकायदा स्टाम्प में लिखा पढ़ी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर हरिनभट्टा के ग्रामीण गंभीरदास मानिकपुरी ने इसकी शिकायत लिखित में तहसीलदार से करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी है ।
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार पेखन टोंडर ने तत्काल जांच कराकर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हरिनभठ्ठा के कोटवार सुखसागर मानिकपुरी के खिलाफ़ शासकीय जमीन पर कब्जा एवं शासकीय जमीन की क्रय- विक्रय की दस्तावेज सहित लिखित में शिकायत प्राप्त हुआ है। शिकायत के आधार पर पटवारी से प्रतिवेदन और कोटवार को नोटिस जारी जवाब माँगा जायेगा इसके पश्चात विधिपुर्वक कार्रवाई की जाएगी |