छत्तीसगढ़

सीएम हाउस का घेराव भाजयुमो के प्रदर्शन में गिरने से इंस्पेक्टर हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

रायपुर 20 जून 2023। पीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो का मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोक रहे इंस्पेक्टर को नीचे खींच कर गिरा दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है बताया जाता है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ गाली गलौज भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रायपुर पुलिस प्रशासन ने गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी काफी आक्रमक मूड में थे और किसी भी बात को समझने को तैयार नहीं थे

इतना ही नहीं वह पुलिस के साथ जबरदस्ती धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आए पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने काफी संयम बरता पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान टीआई को खींचकर नीचे गिरा दिया गया। घटना में इंस्पेक्टर गौरव साहू के पैर में गंभीर चोट लगी। प्रदर्शन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में टीआई को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिसकर्मियों से गाली गलौज भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, पीएससी घोटाले के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो) ने आज बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल होने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे। प्रदर्शन में भिलाई से मनीष पांडेय, नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष पार्षद दया सिंह भी भारी भरकम कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए इस दौरान मनीष पांडेय भी चोटिल हुए हैं

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button