खेल

SRH vs KKR: आखिरी ओवर का चमत्कार, चल गई कप्तान नीतिश राणा की ये चाल और हो गया कमाल

हैदराबाद: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की लड़ाई लड़ रही दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में पांच रन से हरा दिया। रिंकू सिंह और नीतिश राणा की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 171/9 का चुनौतीपूर्ण टोटल खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद एक वक्त आसानी से मैच जीतते नजर आ रहा था, जब हेनरिक्स क्लासेन और कप्तान एडन मार्कराम ने पांचवे विकेट के लिए 47 गेंद पर 70 रन की साझेदारी कर डाली और आखिरी 30 गेंद में सिर्फ 38 रन बनाने थे, लेकिन यहां से कोलकाता नाइटराइडर्स ने कमबैक की ऐतिहासिक कहानी लिखी।

नीतिश राणा की चाल ने किया कमाल
20 गेंद पर 36 रन ठोकने वाले क्लासेन जब आउट हुए तब हैदराबाद को जीत के लिए 35 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी, जो मार्कराम की मौजूदगी को देखते हुए ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहे थे हालांकि अब्दुल समद के साथ 21 रन की पार्टनरशिप के बाद 17वें ओवर में मार्कराम के आउट होते ही 18 गेंद पर 26 रन भी मुश्किल लक्ष्य नजर आने लगा। अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए नौ रन की जरूरत थी, लेकिन रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ तीन रन देकर सनराइजर्स के जबड़े से जीत छीन ली। राणा के पास आखिरी ओवर के लिए एक नहीं बल्कि चार-चार मजबूत विकल्प थे, फिर भी उन्होंने वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया, जिस पर यह मिस्ट्री स्पिनर पूरी तरह खरा भी उतरा।

बैटिंग में भी केकेआर का कमबैक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक समय 35 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। पावरप्ले में ही तीन विकेट निकालकर हैदराबाद के गेंदबाज मुकाबले में हावी नजर आन लगे थे। ऐसे में रिंकू और राणा ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंद पर 61 रन की साझेदारी करके टीम को बहुत हद तक संकट से बाहर निकाल लिया। इस साझेदारी में नितीश ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 25 गेंद पर 37 रन का योगदान दिया। पारी के दौरान राणा ने अटैक पर आए कार्तिक को निशाने पर लिया और लगातार तीन गेंद पर 4,6,6 जड़कर इस युवा गेंदबाज का ग्राफ खराब कर दिया। खतरनाक होती इस साझेदारी को आखिरकार खुद कप्तान मार्कराम ने तोड़ा, जिन्होंने अपनी ही बोलिंग पर पीछे की ओर भागते हुए एक अद्भुत कैच लपककर टीम को राहत दिलाई।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button