MI vs PBKS IPL 2023: अर्शदीप सिंह की इन 6 गेदों ने घुमा दिया मैच, पंजाब के सामने मुंबई चित… कुरेन-हरप्रीत के सामने सूर्या-ग्रीन पड़े फींके
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL के सुपर सैटरडे मुकाबले में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे थे. मैच में खूब सारे ट्विस्ट और टर्न आए. कौन जीतेगा, कौन हारेगा? यह आखिरी ओवर में ही जाकर तय हुआ. वानखेड़े की बैटिंग पिच पर गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. बल्लेबाजों का मैदान के जिस कोने में मारने का मन हुआ, वहां उन्होंने दे मारा. पहले पंजाब की पारी में हरप्रीत सिंह, सैम कुरेन ने तूफानी पारी खेली. फिर अथर्व तैडे, जितेश शर्मा ने भी अपना जौहर दिखाया.
इसके बाद मुंबई ने भी पंजाब की बैटिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन और सूर्या की बैटिंग देखकर लग रहा था कि वानखेड़े में नतीजा मुंबई के पक्ष में आएगा. पर, यहीं अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई. उन्होंने आखिरी ओवर में तिलक वर्मा (3) और नेहाल वढेरा (0) के लगातार दो गेदों पर मिडिल स्टम्प उखाड़े दिए, और अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिला दी.
अर्शदीप सिंह बने मैच के हीरो (@IPL)
लास्ट ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, पर अर्शदीप ने महज दो रन दिए. इस तरह वो मैच के हीरो बन गए. अर्शदीप ने इस ओवर में दो बार अपनी गेंदों से मिडिल स्टम्प उखाड़े और उन्हें तोड़ा भी. 19वें ओवर की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर 199/4 था. विकेट पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे. पर, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने मुंबई के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए.
इससे पहले मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पंजाब को बैटिंग के लिए उतारा. पहले खेलते हुए पंजाब ने 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने भी इस स्कोर का पीछा करने के लिए जान लगा दी. लेकिन, वह जीत से 13 रनों से चूक गई.
ईशान किशन ने किया निराश
रोहित शर्मा-ईशान किशन 215 रनों का पीछा करने के लिए ओपनिंग करने आए. पर, ईशान किशन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर महज एक रन बनाकर चलते बने. उन्हें अर्शदीप ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया.
इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने मिलकर पंजाब की गेंदबाजी के परखच्चे उड़ाने शुरू कर दिए. मुंबई ने पावरप्ले में 54 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित और ग्रीन पूरे रंग में लग रहे थे. दोनों मिलकर स्कोर को 84 (9.3 ओवर) तक ले गए. यहीं पर 44 रन बनाकर रोहित शर्मा लिविंंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 सिक्स मारे.
इसके बाद ग्रीन को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला. सूर्या वानखेड़े स्टेडियम के होमग्राउंड पर पूरे रंग में दिख रहे थे, उनका जहां मन हुआ, वहां उन्होंने शॉट मारा. ऐसा लग रहा था कि मिस्टर 360 बल्ले पर लगी जंग छुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं. सूर्या ने महज 23 गेंदों पर पचासा जड़ दिया.
लेकिन इसी बीच सूर्यकुमार यादव अपने पार्टनर कैमरन ग्रीन को खो बैठे. कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 159 रन (15.3 ओवर) पर जब ग्रीन आउट हुए, उस समय सूर्या रौद्र रूप में नजर आ रहे थे.