खेल

IPL 2023 KKR Vs DC: 5 हार के बाद गिरते-पड़ते जीती वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स, 5 प्वाइंट में समझें पूरे मैच की कहानी

PL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया मैच भी आख‍िरी ओवर्स में जाकर फंस गया. एकबारगी को लग रहा था कि यह मैच दिल्ली की टीम आसानी से जीत लेगी, पर कोलकाता के गेंदबाजों में आख‍िरी के ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी कर दी.

खैर गिरते-पड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. दिल्ली ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया. इस लो स्कोरिंग मैच में गेंदबाजों की ताकत दिखी, केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने भी पार्टटाइम गेंदबाजी की और दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए आफत खड़ी कर दी.

केकेआर द्वारा दिए गए 128 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने सधी हुई बल्लेबाजी की. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. वहीं पृथ्वी शॉ का आईपीएल में खराब समय कायम रहा. वह 13 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हुए. तब कोलकाता ने 4.3 ओवर में 38 रन जोड़े थे. 

डेविड वॉर्नर ने खेली कप्तानी पारी (@IPL)

लेकिन अपना अर्धशतक बनाने के बाद वॉर्नर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. इसके बाद मनीष पांडेय (21) और अक्षर पटेल (19) दिल्ली को लक्ष्य के करीब ले गए. लेकिन मनीष पांडेय 16 ओवर की आख‍िरी गेंद पर उस समय आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 110/5 हुआ था. यहां से मैच एक बार फिर केकेआर के पाले में जाता दिखा. वो तो अक्षर पटेल टिके रहे जिन्होंने दिल्ली को आख‍िरी ओवर में फ्री हिट पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी.  

मैच की पांच बड़ी हाइलाइट्स 
आख‍िरी ओवर का सस्पेंस, उमेश को ओवर क्यों नहीं दिया?
आख‍िरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 6 गेंदों पर सात रन चाहिए थे. लेकिन यहां केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के कुलवंत खेजरोलिया को ओवर दे दिया. जबकि अनुभवी उमेश यादव के ओवर बचे हुए थे. अक्षर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लिए. दूसरी गेंद कुलवंत ने नो बॉल कर दी, इस पर अक्षर ने दो रन ले लिए. इसके बाद दूसरी ही गेंद पर अक्षर ने दो रन भाग लिए और जीत अपने कब्जे में कर ली. 2: केकेआर के नीतीश राणा की गेंदबाजी https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-2413882054415534&output=html&h=280&adk=123454063&adf=246607003&pi=t.aa~a.3457477730~i.4~rp.1&w=362&fwrn=7&fwrnh=100&lmt=1682059432&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=5098231677&ad_type=text_image&format=362×280&url=https%3A%2F%2Fdispatchnews.in%2Fsports%2Fipl-2023-kkr-vs-dc-warners-delhi-capitals-won-after-falling-after-5-defeats-understand-the-story-of-the-whole-match-in-5-points%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=0&pra=3&rh=301&rw=361&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTAuMC4wIiwiIiwiUmVkbWkgTm90ZSA3IFBybyIsIjExMS4wLjU1NjMuMTE2IixbXSx0cnVlLG51bGwsIiIsW1siR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjExMS4wLjU1NjMuMTE2Il0sWyJOb3QoQTpCcmFuZCIsIjguMC4wLjAiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTExLjAuNTU2My4xMTYiXV0sZmFsc2Vd&dt=1682059431965&bpp=29&bdt=3350&idt=29&shv=r20230418&mjsv=m202304180101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dea2e87e1324645a7-22642339b2de00a9%3AT%3D1681476907%3ART%3D1681476907%3AS%3DALNI_MbOG3rLdvf-bLJBPBHEPF04zhJ85w&gpic=UID%3D00000bf47f120e65%3AT%3D1681476907%3ART%3D1682050934%3AS%3DALNI_MZe51JbBJ26jgxn3VGFOTx9REFmyw&prev_fmts=0x0&nras=2&correlator=948600820017&frm=20&pv=1&ga_vid=1857310215.1681476906&ga_sid=1682059431&ga_hid=247118932&ga_fc=1&ga_cid=2115644008.1681476906&u_tz=330&u_his=1&u_h=851&u_w=393&u_ah=851&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=16&ady=2989&biw=393&bih=719&scr_x=0&scr_y=619&eid=44759876%2C44759927%2C44759837%2C31073967%2C31074065%2C44788443&oid=2&pvsid=2438517337164888&tmod=915200056&uas=0&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C719%2C393%2C719&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&ifi=2&uci=a!2&btvi=1&fsb=1&xpc=fS9KjiHc5T&p=https%3A//dispatchnews.in&dtd=89
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने यह बात भांप ली थी कि पिच स्प‍िनर्स के लिए मददगार है. इसके बाद उन्होंने खुद भी गेंदबाजी की. नीतीश ने 4 ओवर किए और 17 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं केकेआर के वरुण चक्रवर्ती (4-1-16-2) और अनुकूल रॉय (4-0-19-2) भी कोटला की पिच पर काफी किफायती रहे. 

ईशांत की 717 दिनों बाद आईपीएल में वापसी 
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 717 दिनों बाद IPL खेल रहे ईशांत शर्मा ने कंजूसी भरी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके. ईशांत का पहले विकेट केकेआर का कप्तान नीतीश राणा थे. वहीं दूसरा विकेट उन्होंने सुनील नरायन का झटका. ईशांत प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी
ईशांत के अलावा दिल्ली के दूसरे गेंदबाजों ने भी नीतीश राणा एंड कंपनी को खुलने का मौका नहीं दिया. एनर‍िक नोर्किया, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके. खास बात यह रही कि दिल्ली के बॉलर्स की इकोनॉमी भी शानदार रही. नोर्किया ने 4 ओवर में 20 रन दिए. अक्षर ने 3 ओवर में 13 रन दिए. वहीं कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 15 रन दिए. मुकेश कुमार को एक विकेट मिला. 

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button