धर्म

Solar Eclipse 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा भयानक, इन राशियों के लिए होगा घातक

अयोध्या. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इस बार 20 अप्रैल को लग रहा है. वहीं, हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य और चंद्र ग्रहण हर वर्ष लगते हैं जहां विज्ञान इसे खगोलीय घटना मानता है, तो ज्योतिष इसे अशुभ मानता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण लगने से राशि पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है. न्यूज़ 18 लोकल आपको बताएंगा कि आखिर सूर्य ग्रहण लगने के दिन किन राशियों के लिए भयानक साबित होगा.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को प्रात काल 7:04 बजे लग रहा है जो दोपहर 12:30 तक रहेगा. इतना ही नहीं, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन इसका प्रभाव सभी लोगों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि के जातक के लिए यह ग्रहण काल अत्यंत संवेदनशील है. सूर्य ग्रहण में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, मंदिरों में प्रवेश ना करें, सावधानी बरतें. घर में रखी प्रतिमाओं को ढकें, किसी चीज का सेवन ना करें.

सिंह राशि
सूर्य ग्रहण के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के काम में रुकावट उत्पन्न हो सकता है. कई तरह के प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

मेष राशि
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातक के लिए भी मुश्किलों भरा रह सकता है. इस राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतनी होगी. मानसिक और शारीरिक पीड़ा इस राशि के जातक की बढ़ सकती है. नौकरी और व्यवसाय में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्यग्रहण काफी खतरनाक साबित हो सकता है. व्यापार में सफलता मिलेगी, कार्य क्षेत्र में रुकावट आएगी. मानसिक तनाव बढ़ेगा. परिवार में लोग अस्वस्थ रह सकते हैं.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button