खेल

IPL 2023 KKR Vs SRH: रिंकू सिंह इस बार नहीं पलट पाए केकेआर की किस्मत, 13.25 करोड़ के ब्रुक की ‘बवंडर पारी

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 19th Match anaylysis: आख‍िरी ओवर थे, केकेआर के रिंकू सिंह संग क्रीज पर थे. सभी उम्मीद कर रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ भी रिंकू सिंह मैच को पलट देंगे. पूरी ताकत लगाकर रिंकू कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन्स गार्डन में खेले. कई लोगों के दिल में उम्मीद थी कि ‘अलीगढ़ का लड़का’ फिर से वो कारनामा कर द‍िखाएगा जो उसने गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ किया था. रिंकू डटकर खेले, लड़कर खेले. 

नीतीश राणा के साथ मिलकर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के परखच्चे लगभग उड़ा ही दिए थे. पर, आख‍िरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने प्रेशर झेल लिया. नतीजतन, हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. केकेआर के सामने आख‍िरी ओवर में 32 रन की पहाड़ जैसी चुनौती थी. 

बहरहाल, IPL के मैच नंबर 19 के सबसे बड़े हीरो रहे 13.25 करोड़ रुपए कीमत के हैरी ब्रुक (Harry Brook ), जो अब तक IPL के 3 मैचों में (13+3+13) 29 रन ही बना सके थे. इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक (IPL 2023 First century) ठोक दिया. हैरी ने 55 गेंदों पर 100 रन जड़े. इसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे इसकी बदौलत इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर (IPL 2023 Highest Team score) 228/4 खड़ा कर दिया. 

हैदराबाद की पारी में हैरी ब्रुक की बैटिंग के अलावा दूसरे बड़े हीरो रहे कप्तान एडेन मार्करम, उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसमें 2 चौकों के अलावा 5 रॉकेट छक्के शामिल रहे. एडेन ने हैरी के साथ 72 रन की पार्टनरश‍िप की. इसके अलावा अभ‍िषेक शर्मा ने भी 17 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासन ने भी 6 गेंदों पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 

केकेआर के सामने था पहाड़ जैसा लक्ष्य
केकेआर के सामने 229 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य था. लेकिन, उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 3.3 ओवर में 20 रनों के अंदर केकेआर के तीन बल्लेबाज चलते बने. रहमानुल्लाह गुरबाज (0) तो पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उमरान मलिक को कैच दे बैठे. 

इसके बाद केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर (10) रन कुछ कमाल नहीं कर सके और जनसेन का श‍िकार बन गए. सुनील नरायन (0) को प्रमोट किया गया पर वह भी पहली ही गेंद पर भी कप्तान एडेन मार्करम को कैच दे बैठे. 

कप्तान नीतीश ने उमरान मलिक के एक ओवर में मारे 28 रन 
कप्तान नीतीश राणा (75) एक छोर पर टिक कर और धुआंधार बल्लेबाजी करने की कोश‍िश में लगे हुए थे. नीतीश राणा ने उमरान मलिक के पहले ही ओवर (केकेआर की पारी का छठा ओवर) में उनको निशाने पर लिया और 28 रन (4,6,4,4,4,6 ) जड़ दिए. इस दौरान नीतीश, नाराणन जगदीशन के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को 82 रन तक ले गए. फिर इसी स्कोर पर जगदीशन (36) आउट हो गए. इसके बाद आए आंद्रे रसेल (3 रन) बनाकर मार्कंडेय का श‍िकार हुए. रसेल ने इस आईपीएल में अब तक 4 मैचों में 10 रन बनाए हैं.

59 गेंदों पर चाहिए थे 133 रन, क्रीज पर रिंकू- राणा 
रसेल जब आउट हुए तब स्कोर 96/1 (10.1 ओवर था). इसके बाद क्रीज पर रिंकू सिंह आए. यहां से KKR को 59 गेंदों में 133 रन चाहिए थे. फिर नीतीश और रिंकू ने बैटिंग के गियर चेंज किए और 165 रनों तक स्कोर को लेकर. 17 ओवर में नीतीश राणा (71 रन, 5 चौके, 4 छक्के) नटराजन की गेंद पर वाश‍िंगटन सुंदर को कैच दे बैठे.

आख‍िरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने KKR के लिए फिर से वही मैजिक क्रिएट करने की कोशिश की. लेकिन इस बार वह सफल नहीं हो सके. आख‍िरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे. पर वह हैदराबाद के स्कोर से 23 रन पीछे रह गई. रिंकू सिंह 58 रन (31 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) बनाकर नॉट आउट लौटे.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button