छत्तीसगढ़शिक्षा एवं रोजगार

रायपुर : गर्मी से परेशान स्टूडेंट्स का नालंदा परिसर में हंगामा, AC बंद वाई-फाई रहता है ऑफ, NSUI ने किया घेराव

राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में पढ़ने आने वाले छात्रों ने यहां AC बंद होने और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जमकर हंगामा किया। नालंदा परिसर शहर की वह लाइब्रेरी है जहां 24 घंटे छात्रों को पढ़ने की सुविधा दी गई है लेकिन इन दिनों इसका हाल बेहाल है।

राजधानी में लगातार तापमान बढ़ रहा है,गर्म हवाएं चल रही है। ऐसे में पिछले 2 महीने से नालंदा परिसर की AC खराब है जबकि कैंपस एयर कंडीशंड होने का दावा कर छात्रों से पूरी फीस वसूली जाती है। स्टूडेंट्स इसकी शिकायत कई बार प्रबंधन से कर चुके हैं। लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद स्टूडेंट के सब्र का बांध टूटा और गुरुवार को यहां जमकर हंगामा हुआ।

हंगामे के बाद पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया

स्टूडेंट की समस्या को देखते हुए यहां NSUI के जिलाध्यक्ष शांतनु झा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नालंदा परिसर का घेराव कर दिया। यहां की समस्या को लेकर उन्होंने प्रबंधन से चर्चा करनी चाही लेकिन वहां के प्रबंधन और मुख्य लाइब्रेरी अधिकारी मंजुला जैन के द्वारा टालमटोल करने की कोशिश की जाने लगी, जिसके बाद सभी छात्र लामबंद होकर नालंदा प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हो कर धरने पर बैठ गए।

शान्तनु झा ने कहा कि नालंदा परिसर लाइब्रेरी छात्रों को सुविधा देने के लिए बनाई गई है पर इस लाइब्रेरी में सुविधाओं के नाम पर छात्र सजा भोग रहे हैं। गर्मी का महीना आए लगभग डेढ़ महीने से ऊपर हो गए लेकिन आज तक खराब AC सुधर नहीं पाए हैं। पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था नहीं है। वाईफाई नेटवर्क ऑफ रहता है। बाथरूम में मूलभूत सुविधाएं नहीं है। कंप्यूटर और लाइब्रेरी की डिजिटल उपकरण खराब हो चुके हैं। युवाओं को बैठने के लिए न जगह है और न ही नालंदा प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। NSUI ने चेतावनी दी कि अगर जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले दिनों में तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button