छत्तीसगढ़ में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 11 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस तबादले के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे 2003 बैच के आईएएस गोविंदराम चुरेंद्र को छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 अगस्त की देर शाम जारी आदेश के अनुसार स्वा
स्थ्य विभाग की सचिव रहीं शेहला निगार को वहां से हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. शेहला निगार 2001 बैच की अधिकारी हैं। उनके स्थान पर 2004 बैच के अधिकारी प्रसन्ना आर. को सचिव, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. प्रसन्ना अब तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ कौशल विकास विभाग के सचिव थे। नए बदलाव में उन्हें सिर्फ कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। जबकि डॉ. सी.आर. प्रसन्ना को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग के सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वह आयुक्त स्वास्थ्य सेवा का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। डॉ प्रसन्ना 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।