नई दिल्ली । भारत के दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यहां भर्ती कराया गया था।
भारत के दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला (राकेश झुनझुनवाला का निधन) 62 साल के थे। रविवार सुबह 6.45 बजे उनका निधन हो गया। ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्हें भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। राकेश झुनझुनवाला भी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर चर्चा में आए थे.
इस वजह से हुई थी राकेश की मौत
राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसे बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें बीती शाम ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हाल ही में लॉन्च किया गया ‘अकासा एयर’
राकेश झुनझुनवाला ने भी करीब एक हफ्ते पहले अपनी एयरलाइन ‘अकासा एयर’ शुरू की थी। जो यात्रियों को कम दरों पर सुविधा मुहैया कराने को लेकर चर्चा में है. उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। इस एयरलाइन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला है।