
चमन प्रकाश
महाराष्ट्र / बारामती।
महाराष्ट्र से इस वक्त एक बड़ी और बेहद गंभीर खबर सामने आ रही है। उप-मुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजित पवार से जुड़ा एक निजी विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई और वह खेत में गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के जमीन पर गिरते ही तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठीं और काले धुएँ का गुबार दूर तक दिखाई दिया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में विमान पूरी तरह जला हुआ नजर आ रहा है, जबकि आसपास का खेत भी आग की चपेट में आ गया।

सूत्रों के मुताबिक, विमान में कुल 5 लोग सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक किसी भी व्यक्ति की मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि उप-मुख्यमंत्री अजित पवार जिला परिषद चुनावों को लेकर आज (बुधवार) बारामती में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। इसी कार्यक्रम के लिए वह बारामती आ रहे थे, तभी लैंडिंग के दौरान यह हादसा हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, प्रशासन, मेडिकल टीम और नागरिक उड्डयन विभाग (DGCA) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
DGCA ने प्रारंभिक तौर पर लो विजिबिलिटी और तकनीकी कारणों की संभावना जताई है, हालांकि विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स तलाशा जा रहा है, ताकि हादसे के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।



