अपराध
Trending

कमिश्नरेट रायपुर (मध्य जोन) में विजिबल पुलिसिंग अभियान पैदल पेट्रोलिंग व संदिग्ध चेकिंग से बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था


चमन प्रकाश l
रायपुर।
पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत रायपुर पुलिस के मध्य जोन में व्यापक विजिबल पुलिसिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व डी.सी.पी. श्री उमेश प्रसाद गुप्ता ने किया। उनके साथ एडिशनल डी.सी.पी. श्री तारकेश्वर पटेल, ए.सी.पी. कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, ए.सी.पी. सिविल लाइन श्री रमाकांत साहू, थाना प्रभारी तेलीबांधा, सिविल लाइन एवं कोतवाली सहित लगभग 20 अधिकारी एवं जवान शामिल रहे।
पैदल पेट्रोलिंग जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर मालवीय रोड, एवरग्रीन चौक, बैजनाथपारा, कोतवाली, सदर बाजार, तात्यापारा चौक, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर चौक, चांदनी चौक एवं कालीबाड़ी चौक होते हुए पुनः कोतवाली थाना क्षेत्र में संपन्न हुई।

Oplus_


अभियान के दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने एवं नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। साथ ही अड्डेबाजों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने भेजा गया।
इसके अलावा शराब भट्टियों के आसपास विशेष चेकिंग की गई तथा चाकूबाजों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई। दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से रखे गए सामान को हटवाकर उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button