छत्तीसगढ़

रायखेडा सरपंच सहित 25–30 लोगों पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और लूट का आरोप, 5.80 लाख का नुकसान

चमन प्रकाश l
रायपुर/चिचोली। रायखेडा ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश वर्मा, उनके भाई सुरेन्द्र वर्मा, उपसरपंच भोजराम धीवर तथा उदित नारायण सहित 25–30 अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि सभी आरोपी रात्रि लगभग 3 बजे मोहनी मोंगरा फैमिली रेस्टोरेंट, चिचोली में जबरन घुस आए और जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रेस्टोरेंट के गल्ले से ₹24,000 नगद, दो मोबाइल फोन लूट लिए। इसके अलावा करीब 70 मीटर शीशा फ्रेम, दो मेन दरवाजे, टीवी, सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को तोड़कर अपने साथ ले गए।
हमलावरों ने रेस्टोरेंट में रखी एवन गर्म करने वाली मशीन, बड़ा फ्रिज, एक फ्रिजर, तथा राशन सामग्री को पूरी तरह बाहर फेंक दिया। वहीं बर्तन-सामान में शामिल स्टील की थाली-प्लेट, कांच व प्लास्टिक की छोटी-बड़ी प्लेटें, 22 कुर्सियां और 11 टेबल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गईं।


पीड़ित पक्ष के अनुसार इस पूरी घटना में रेस्टोरेंट को करीब ₹5,80,200 (पांच लाख अस्सी हजार दो सौ रुपये) का भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मामले की सूचना संबंधित थाने में दी गई है और पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button