अपराधराजनीति
Trending

मेरी छवि धूमिल करने की वामपंथी साजिश : बसंत अग्रवाल

चमन प्रकाश l

रायपुर l समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने मीडिया एवं सोशल मीडिया में उनके विरुद्ध प्रसारित की जा रही खबरों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद, तथ्यहीन और उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से रची गई एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं।
बसंत अग्रवाल ने कहा कि कुछ माध्यमों द्वारा तथ्यों की जांच किए बिना एकतरफा एवं भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जो न केवल सत्य से परे हैं बल्कि जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों के भी खिलाफ हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया।
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले के पीछे वामपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग सक्रिय हैं, जो लगातार उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है—पूर्व में भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाई गई थीं, जो बाद में पूरी तरह असत्य सिद्ध हुईं।
उन्होंने प्रदेश की मीडिया और आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की निष्पक्ष जांच करें और भ्रामक प्रचार से सावधान रहें। बसंत अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि सत्य की जीत होगी और जल्द ही यह पूरी साजिश जनता के सामने उजागर होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button