राजनीति
मुख्यमंत्री निवास में नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास से सौजन्य भेंट

चमन प्रकाश l
रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नवनियुक्त सलाहकार श्री आर. कृष्णा दास ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री दास को उनकी नवीन नियुक्ति के लिए बधाई दी तथा उनके नए दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि श्री दास अपने अनुभव और कार्यकुशलता से शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे। वहीं श्री आर. कृष्णा दास ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।



