
चमन प्रकाश l
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक निर्माता-निर्देशक पर अभिनेत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची। पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां फिलहाल वह एम्स में भर्ती है।
पीड़िता शशि, जो भाठागांव इलाके में रहती है और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करती है, ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक मोहित साहू ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उस पर हमला किया। युवती का दावा है कि आरोपी ने कैंची से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा है, लेकिन इस तथ्य को छुपाते हुए वह उसे उज्जैन ले गया और एक मंदिर में जबरदस्ती शादी कराई। इसके बाद दोनों रायपुर में एक फ्लैट में साथ रहने लगे। जब युवती ने शादी की सच्चाई सामने लाने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना के समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और महिला सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल युवती किसी तरह पुरानी बस्ती थाने पहुंची। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि देर शाम तक पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी, इसी वजह से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप
बताया गया है कि 13 दिसंबर को भी युवती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उसके शरीर पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे थे। उस पोस्ट में उसने अपहरण और जान से मारने की धमकी जैसे आरोप लगाए थे, हालांकि उस समय आरोपी का नाम स्पष्ट नहीं किया गया था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के बयान का इंतजार किया जा रहा है।



