रायपुर | आरंग के सतनाम भवन, कॉलेज चौक, आरंग में आरंग विधानसभा स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजनों और प्रमुख प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक कदम उठाना और संगठन को मजबूत करने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना था।
सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पूर्व में गठित समिति को भंग कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें आरंग विधानसभा के प्रतिनिधियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
नवीन कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी की नियुक्ति:मुख्य संरक्षक – मा. श्री गुरु खुशवंत साहेब जी (उपाध्यक्ष अ.ज.वि.प्रा. छ:ग शासन व विधायक आरंग ) , अध्यक्ष यशवंत टंडन , कार्यकारी अध्यक्ष खेमलाल (पन्ना) खेलवार, उपाध्यक्ष गोलू देवान, टिकेश्वर गिलहरे , राजेश बारले , सुनील सोनवानी , दिलीप कुर्रे , चम्मन कोशले , राधेश्याम बंजारे ,किशन भारद्वाज,सचिव विक्रम परमार , कोसाध्यक्ष गणेश बांधे , सह सचिव लक्की कोशले , प्रवक्ता – गणेश डहरिया ,– किशन भारद्वाज , मिडिया प्रभारी आकुश सिंह भारद्वाज को किया
समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आरंग विधानसभा क्षेत्र में समाज के विकास के लिए नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
समाज के विकास पर चर्चा:
समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में प्रेरित करने हेतु विशेष योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही, समाज की एकता और प्रगति के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।
शोभायात्रा पर चर्चा: इस बार आरंग में वृहद रूप से गुरु घांसीदास बाबा जी की सन्देश शोभा यात्रा को सुव्यवस्थित एवँ सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए रूप रेखा तैयार किया गया।
प्रमुख उपस्थितजन:
संजय चेलक, पिंटू कुर्रे, विकास टंडन, ललित ढीढी, धरम टंडन, डॉ. सालिक नवरंगे, पुनीत सोनवानी, राजकुमार बंजारे, रामजी गिधौड़े, गिधेश्वर कुर्रे, हीरालाल खेलवार, दशरथ पुरेना, श्रवण खेलवार, जय डहरिया, संतोष ढीढी, भीम मनहरे, जय माखीजा, भीमसेन मनहरे सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
समाजजनों से अपील:
सभी समाजबंधुओं से आग्रह है कि वे समाज के विकास में अपना योगदान दें और नई कार्यकारिणी का समर्थन करते हुए समाज की उन्नति में सहभागी बनें।