छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर
Trending

आरंग टीआई राजेश सिंह पर फर्जी FIR करने का आरोप, जनपद सदस्य धोनी डहरिया ने एसपी से किया शिकायत टी आई को निलंबित एवं विभागीय जाँच की मांग  

रायपुर | आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र 03 के सदस्य खेदुधोनी डहरिया ने रायपुर पुलिस अधीक्षक डॉ.  संतोष सिंह के पास स्वयं के ऊपर हुए फ़र्जी fir  का आरोप को लेकर आरंग  थाना के प्रभारी राजेश सिंह के खिलाफ़ तत्काल प्रभाव से हटाने, निलंबित,एवं विभागीय जाँच करने की मांग को लेकर शिकायत किया | इस दौरान भंडापुरी धाम निवासी सतनामी समाज के गुरु द्वारिका साहेब, जनप्रतिनिधि हरी जाँगड़े मौजूद रहे |

जनपद पंचायत सदस्य खेदुधोनी डहरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत मोहमेला में  मातर पर्व के दिन शाम करीब 7:30 अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता लोगों के साथ ग्राम पंचायत कुटेला के बाजार चौक में दीपावली मिलन कार्यक्रम में व्यस्त था | इसी बीच ग्रामीण मधु नारंग और उनके पति रोहित नारंग के साथ खिलेंद्र डहरिया एवं अन्य ग्रामीण के बीच गाली गुप्तार की बात को लेकर झगडा लड़ाई होने की सूचना मिलने पर माहौल को शांत एवं आपसी समझौता कराने के लिए ग्राम के कार्यकर्त्ता लोगों के साथ झगड़ा लड़ाई समाप्त होने बाद पहुंचा और दोनों पक्षों को समझौता कराया उस वक्त दोनों पक्ष मान भी गये थे |

मधु नारंग पति रोहित नारंग को किसी ने बहला फुसलाकर कर दूसरे दिन सुबह आरंग थाना पुलिस में खिलेंद्र डहरिया एवं अन्य के खिलाफ़ 115(2), 296, 3(5), 333, एवं 351(2) के तहत FIR दर्ज करवाया उसमें मेरे खिलाफ़ भी FIR दर्ज करवा दिया |

जनपद पंचायत सदस्य खेदुधोनी डहरिया ने आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना जांच पड़ताल व पूछताछ के मेरा राजनीतिक छवि को धूमिल करने एवं आने वाले 2025 के सरपंच, जनपद, जिला पंचायत जैसे चुनावों में नुकसान पहुंचा सके इस नियत से मेरा नाम को FIR दर्ज किया गया | वहीं मैंने भी कानून का सम्मान करते हुए 21/11/2024 को गिरफ़्तारी दिया | जहां पर मुझे  माननीय न्यायाल ने जमानत पर रिहा किया |

उन्होंने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह को मेरे क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुद ,कुटेला, मोहमेला, चिखली, सहित अन्य गांवों में बिक रहे अवैध शराब बेचने की शिकायत कई बार किया हूँ | जिस पर आज दिनांक तक थाना प्रभारी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और न ही अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ़ कोई कार्यवाही की |

इसके उल्टा मेरी राजनीतिक भविष्य को खत्म करने की मंशा से आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह ने साजिश रचकर दुर्भावना से ग्रसित होकर बिना जांच पड़ताल व पूछताछ किए मुझे आरोपी बनाया गया | टी आई के खिलाफ़ तत्काल प्रभाव से हटाने, निलंबित एवं विभागीय जाँच करने एस पी के शिकायत किए हैं जिस पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ग्रामीण एडिशनल एसपी को जांच करने का आदेश दिए है |

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button