कैम्पेन में सभी वर्गों के लोगो ने बड़ चड सामाजिक शौहाद्र एवं मानवता का मिशाल पेस किया।
चमन प्रकाश केयर (कुर्रे)
आरंग – बलौदाबाज़ार आगजनी कांड में सतनामी समाज के लगभग 170-180 लोग जेल में निरुद्ध है। इन लोगो के ऊपर आगज़नी एवं शासकीय संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने सहित मामले दर्ज है। उक्त घटना के आरोप में सतनामी समाज के साथी जेल में विगत लगभग 4 माह से बंद है। जिसमें समाज की ओर से कहाँ जा रहा है कि अधिकतर साथी गण निर्दोष है। जो जेल में निरुद्ध होने से उनके परिवार के ऊपर दुखों ka पहाड़ टूट पड़ा है। भरण पोषण करने वाले मुखिया जेल में बंद होने से परिवार जन की आर्थिक स्थिति काफ़ी ख़राब है। जिसके लिये समाजिक स्तर में कैम्पेन चला कर पीड़ित निर्दोष परिवार को सहयोग प्रदान करने का मुहिम चलायव जा रहा है। विधानसभा आरंग में सतनामी समाज के नेता परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में कैम्पेन अभियान शुरुआत किया गया। जिसमें सामाज के बौधिक्व विचार धारा समाज प्रिय साथीयो सहित अन्य जाती पंथ समुदाय के लोगो ने भी सामाजिक शौहाद्र एवं मानवता का परिचय देते हुए। कैम्पेन में बड़ चड कर हिस्सा लेते हुए आर्थिक सहयोग दान कर मानवता का परिचय दिया है।
जांगड़े ने बताया कि कैम्पेन की शुरुआत दिनांक 19/10/24 से 22/10/24 तक चलेगी एवं प्राप्त दान राशि को दिनांक 24/10/24 को दानदाताओ एवं समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ प्राप्त राशि को सामूहिक रूप से पीड़ित परिवार के गाँव में उनके घर में जाकर खाद्यं सामग्री की किट एवं आर्थिक सहयोग राशि पीड़ित परिवार के माँ अथवा उसके पत्नी बच्चे को आर्थिक मदत पहुँचाया जायेगा।
कैम्पेन में सहयोगदाता दानवीरो ने इस विपदा में मानवता का परिचय देकर कैम्पेन को आगे बढ़ाया जिसमें
- श्री परमानंद जांगड़े जी / ग्राम छतौना सहयोग राशि 15000/- पंद्रह हज़ार रुपये।
- श्री हरमोहन बांधे जी /अमेठी आरंग -10000/- दस हज़ार रुपये।
- श्री राजेंद्र डहरिया जी / छेड़ीखेड़ी -15000/- पंद्रह हज़ार रुपये।
- श्री डागेश्वर ब्रम्हे जी / बाना -1000/-एक हज़ार रुपये
- श्री रंजीत गायकवाड़ जी /छेड़ीखेड़ी -3000/ तीन हज़ार रुपये
- श्री लक्ष्मण सेन जी / मोवा रायपुर- 1000/- एक हज़ार रुपये
- श्रीसुनील रात्रे जी / सिलयारी – 1000/ एक हज़ार रुपये
- श्री पदमूँन शर्मा जी / रायपुर -1000/-एक हज़ार रुपये
- श्री कुलेश्वर गायकवाड़ जी सोनपैरी -1500 /- पंद्रह सौ रुपये
- श्री भीम मनहरे जी / आरंग -1000/- एक हज़ार रुपये
- श्री प्रकाश मार्कण्डेय जी रायपुर-11000–ग्यारह हज़ार रुपये
- श्री गोपाल चतुर्वेदी जी /गांधीग्राम -11000/ ग्यारह हज़ार रुपये
- श्रीं बबलू जांगड़े जी / बाना -200/-दो सौ रुपये
- श्री संजय चेलक जी / कागदेही -15000/- पंद्रह हज़ार रुपये
- श्री हरगुण गायकवाड़ जी /सोनपैरी -2500/- पच्चीस सौ रुपये
- श्री शिव कुर्रे ज़ी / ज़ोरा 1500/- पंद्रह सौ रुपये
- श्री डागेश्वर भारती जी / जुगेशर -3000/-तीन हज़ार रुपये
- श्री राहुल कुर्रे जी / गुदगुदा- 2100/- इक्कीस सौ रुपये
- श्री रामलाल जांगड़े जी / बाना – 200/- दो सौ रुपये
- श्री महेश यादव जी / छुरा गरियबंद-5000/- पाँच हज़ार रुपये
- श्री पुरसोत्तम सोनवानी जी / गुखेरा – 1000/- एक हज़ार रुपये
- श्री प्रीत सोनी जी / गांधीग्राम -1000/-एक हज़ार रुपये
- श्री सालिक नवरंगे जी / गुखेरा आरंग -1000/- एक हज़ार रुपये
- अशोक बंजारे जी / बाहनाकाड़ी -5000/m पाँच हज़ार रुपये।
- श्री उमाकान्त वर्मा जी /बड़गांव -500/- पाँच सौ रुपया
- श्री पूना राम डहरिया जी /बाना – 1000/-एक हज़ार रुपये
- श्री डागेशवर निषाद जी /बाना – 200/- दो सौ रुपये।
- श्री गंगादास डहरिया जी / बाना – 500/- पाँच सौ रुपये।
- दिलीप कुमार सुलेमान जी /गुखेरा – 1000/- एक हज़ार रुपये। इस प्रकार आज तक सहयोग की घोषणा एवं राशि प्राप्त हुआ है।