बस्तर संभाग अंतर्गत हर शराब दुकानों में 50 से 100 रु. तक की हो रही अतिरिक्त वसूली, संबंधित विभाग व जिम्मेदार नेता हैं क्यूँ शांत, प्लेसमेंट क्रमचारियों की यह लूट बर्दास्त नहीं जल्द करेंगे आंदोलन – नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु. म. संस्थापक
रायपुर | मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बस्तर संभाग के कई इलाको से आम लोगो की शिकायत पर एवं कई शराब खरीदी की विडियो सबूत आधार पर यह बयान जारी कर काहा हैं की आदत से लाचार किसी की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाना हो तो कोई शराब बिक्री के प्लेसमेंट क्रम चारी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी एवं जिम्मेदार नेतागणों से सीखे,हम बात कर रहे हैं, बस्तर संभाग अंतर्गत शराब की ओवर रेटिंग बिक्री के गंभीर मामलो पर जहां हर ब्रैंड की शराब की बिक्री पर 50रु. से लेकर 100रु. तक की अधिक राशि वसूली की जा रही हैं,गौर तलब हो कि छत्तीसगढ मे सत्ता परिवर्तन के बाद भी शराब दुकानों में ओव्हर रेट का सिलसिला धड़ल्ले से और बदस्तूर जारी है, जिसमे एम.आर.पी से अधिक दर पर शराब बेचा जा रहा है।
भवानी नें आगे काहा हैं की उदाहरण के तौर हम जगदलपुर नया बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान, नगरनार इलाका के उपनपाल दूकान, कंगोली का दूकान चांदनी चौंक का दूकान एवं गीदम रोड स्थित दूकान का जहां से ग्राहक को एम.आर.पी से ओव्हर रेट में शराब धडले से बेचा जा रहा हैं या यु कहे खुलके जमकर लुटा जा रहा हैं और जिम्मेदारी आबकारी विभाग व जिम्मेदार नेता केवल मुख दर्शक आखिर क्यूँ, हम नहीं करेंगे प्लेसमेंट क्रमचारियों की यह मनमानी लूट जल्द ही करूँगा आंदोलन बिलकुल यह लूट बर्दास्त नहीं
भवानी नें आगे काहा हैं की विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर के विदेशी शराब दुकान में दबंगों द्वारा ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है जिसे लेकर जगदलपुर आबकारी विभाग सवालों के कटघरे में हैं। बस्तर जिले से ओवररेटिंग का मामला सामने आया है,जहां मदिरा प्रेमी दुकान में अपनी पसंद की शराब खरीदने पहुंचता है और प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा उस ग्राहक को एम.आर.पी दर से अधिक दर पर उस शराब को बेचता साफ नजर आता है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता सम्बंधित विभाग मौन जिम्मेदार नेता मौन आखिर लूट क्यूँ और किस लिए । इस प्रकार एक के बाद एक ओवररेटिंग के मामले सामने देखने को मिलता रहता हैं। बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में इस ओवरेटिंग के गंदे खेल में शराब खरीदने वाले उपभोक्ताओं से हो रहे अवैध उगाही में जिला के अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर तक की मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता।बावजूद जिम्मेदार नेता मौन खुलेआम इस लूट को देखकर हैं शांत आखिर क्यूँ क्या समझा जाना चाहिए इसे
भवानी नें आगे काहा हैं की बस्तर जिले में रक्षक कंपनी (प्लेसमेंट) की टीम काम कर रही है। जिसकी मनमानी खुलकर सामने आने लगी है, रक्षक कंपनी के इशारे पर यहां सेल्समेन बोतल में लगी एम.आर.पी स्क्रैच कर ग्राहकों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं,और मनमानी कीमत लेकर शराब खरीदी करने वाले उपभोक्ताओं को ठग रहे हैं।बस्तर जिले के विदेशी मदिरा दुकान में बेखौफ चल रहे ओव्हर रेट के इस खेल के तह तक की बात करें तो जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यही स्पष्ट हो रहा है कि अंकुश लगाने वाला आबकारी विभाग एवं जिम्मेदार विधायक सांसद स्वयं मौन धारण किये बैठे है क्यूँ,अर्थात् चाँदी के जूतों के चमक के आगे नतमस्तक हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मदिरा की बिक्री अन्य राज्यों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यहाँ हजारों नहीं लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे हैं।जिला प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे इस काले व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया जाना कहीं न कहीं विभाग की उदासीनता के साथ संलिप्तता को भी दर्शाती है। जरुरत है इस काले कारनामें पर तत्काल कार्यवाही करने की और नहीं होगी कार्यवाही तों जल्द ही बड़े स्तर में करूँगा आंदोलन, कई दुकानों के प्लेसमेंट क्रमचारियों को हटाने की भी करेंगे मांग