विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रयास से 19 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की मिली स्वीकृति
आरंग – विधायक गुरु श्री खुशवंत साहेब जी के प्रयास से आरंग विधानसभा अंतर्गत 19 ग्राम पंचायत में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की मिली स्वीकृति।
आप सभी जानते हैं कि विधायक गुरु साहेब जी ने विधानसभा चुनाव जीतने के पश्चात आभार रैली के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर मजबूत कदम उठाएंगे और शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करेंगे। विधायक गुरु साहेब जी के द्वारा लगातार आरंग विधानसभा को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है साथ ही विधायक जी का केवल एक ही लक्ष्य है कि हर तबके के लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके।
विधायक गुरु साहेब जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह हर सार्थक प्रयास कर रहे हैं कि आरंग विधानसभा को बेहतर से बेहतरीन बनाया जा सके और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम निरंतर ऐसे काम करते रहेंगे जो आने वाली पीढियां के लिए मिल के पत्थर साबित होंगे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को हम इतना सशक्त बना देंगे कि किसी व्यक्ति को शिक्षा के अभाव में दर-दर की ठोकरें ना खाने पड़े और ना ही स्वास्थ्य के भाव में किसी को जान ना गंवानी पड़े.।