अपराधआरंगछत्तीसगढ़धर्मराजनीतिराज्यरायपुर
Trending

बहुजन समाज पार्टी ने 10 जून बलौदाबाजार घटना में सतनामी समाज के गिरफ्तार व्यक्तियों को नि:शर्त रिहाई की माँग

रायपुर | एड. संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी रायपुर छ.ग. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सतनामी समाज सत्य अहिंसा पर विश्वास करने वाला शांति प्रिय समाज है| समाज के आस्था का केन्द्र जय स्तंभ (जैतखाम) को असामाजिक तत्वों द्वारा काट कर फेंक दिया गया है, उसकी सी.बी.आई. द्वारा जांच करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक कार्यक्रम किया गया था, किंतु षडयंत्रकारियों द्वारा जिला कलेक्टर परिसर में तोड़- फोड़ आगजनी का कार्य कर सतनामी समाज को बदनाम करने की नियत से घृणीत कार्य किया गया है |


जिसमें समाज के बेगुनाह लोगों को बलपूर्वक पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा जा रहा है, जो उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। छ.ग. सरकार खुद कह रहें कि सतनामी समाज शांति प्रिय समाज है इस प्रकार का कृत्य नहीं कर सकता है तो समाज के लोगों को अपराधी बनाने का क्या मतलब है। इस कारण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उन तमाम सतनामी समाज के लोगों को नि:शर्त रिहा करने की मांग बहुजन समाज पार्टी राज्य सरकार से करती है | इसके ही साथ आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा कर इस बात से अवगत कराया गया।

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button