रायपुर | छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगे योगेंद्र नगर मांढर के प्राथमिक स्कूल मे शिक्षक जगत को बदनाम करने का मामला सामने आया है विधानसभा थाना क्षेत्र के तर्रा निवासी हेड मास्टर पन्ना लाल मिर्झा ने स्कूल मे मध्यान भोजन पकाने वाली योगेंद्र नगर मांढर निवासी महिला समूह के एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने की घटना को अंजाम दिया है | पीडिता ने बताई कि 5 जून को हेड मास्टर पन्ना लाल मिर्झा ने मध्यान भोजन के रजिस्टर भरवाने के नाम पर अपने कक्ष मे बुलाए उसके बाद अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगे उसके बाद चिल्लाते हुए स्कूल से बाहर निकल गई जहां पर ग्रामीणों को सूचना देने पर आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद हुई |
उन्होंने बताई कि आरोपी शिक्षक हमेशा शराब के नशे मे रहता था और छात्रों के साथ मारपीट करता था और छात्रों को किसी को बताने पर फेल करने की धमकी भी देता था |
वहीं पीडिता के मा ने बताई की उनकी बेटी बच्चों को खाना खिलाने के बाद कक्षा मे पढाने गई थी उसके बाद वह घर चली गई इसी दौरान हैवान प्रधान पाठक ने मेरी बेटी के साथ अनाचार की नियत से मौका पाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिए है और उन्हे अकेले कमरे मे लेके जाने वाले थे उसी दौरान मेरी बेटी बचाओ बचाओ करके चिल्लाते हुए बाहर भाग गई | उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक को किसी भी शर्त मे शिक्षक के पद मे रहने का कोई अधिकार नहीं है और उनके खिलाफ़ निलंबन से लेकर बर्खास्त करने की कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए |
वहीं नन्हे स्कूली छात्रों ने भी आरोपी शिक्षक के रवैयए से अवगत कराते हुए कहा कि हम सब छात्र हेड मास्टर सर पन्ना लाल मिर्झा से काफी ज्यादा पीड़ित है नशे की हालत मे सर स्कूल आते थे और छात्रों के साथ मारपीट करते थे पढ़ाते भी नहीं थे | इससे हम लोग अच्छे से पढ़ नहीं पा रहे है और प्रधान पाठक पन्ना लाल मिर्झा के मारपीट के डर से कई छात्र स्कूल की पढ़ाई छोड़ दिए है |
स्कूल के सहायक शिक्षक ओमप्रकाश खेरवार ने बताया कि हेड मास्टर पन्ना लाल मिर्झा के करतूत के बारे मे शाला विकास समिति के अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के बीईओ सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कर दिए थे कि प्रधान पाठक सर शराब के नशे मे स्कूल आते थे | छात्र लोग प्रधान पाठक पन्ना लाल मिर्झा के खिलाफ़ जो जानकारी दिए है वह सही है |
इन सभी घटना को लेकर नव नियुक्त शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि शिक्षा के स्तर को गिराने वाले ऐसे आरोपी शिक्षक को तत्काल शिक्षा विभाग निलंबन के साथ ही बर्खास्त करें और कानून भी कड़ी से कड़ी सज़ा दें यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ शिक्षा विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं करेगा तो उसके लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया जाएगा | उन्होंने कहा कि स्कूल मे बेहतर शिक्षा के लिए योग्य शिक्षकों कि बहुत ही आवश्यकता है प्रधान पाठक पन्ना लाल मिर्झा पढ़ाते नहीं थे ऐसी जनकारी छात्रों ने दी है ऐसे मे एक ही सहायक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है हम शासन से मांग करते है तीन-चार शिक्षकों की स्कूल मे पदस्थापन किया जाना चाहिए |
थाना विधानसभा के प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि छेड़छाड़ कि घटना को लेकर fir किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा | रही बात पुलिस स्टाफ के द्वारा पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार की तो ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि महिला अधिकारी बयान लेने के लिए कोई उपलब्ध नहीं था इस वजह से fir मे देरी हुई है |