अपराधआरंगछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुर
Trending

विधानसभा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र के समीप से करोडो रुपये की बेशक़ीमती चंदन वृक्ष की चोरी या षड्यंत्र ? परमानंद जांगड़े

चंदन की अवैध कटाई एवं तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री वन मंत्री मुख्य सचिव से की शिकायत।

रायपुर/ आरंग – राजधानी रायपुर विधानसभा भवन के सामने स्थित राज्य वन अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान में चंदन के पेड़ काटने तथा उनकी तस्करी का ताजा मामला सामने आया है। इससे वन विभाग को लगभग एक करोड से अधिक की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है। जिसको लेकर परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी वन मंत्री केदार कश्यप मुख्य सचिव प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार साहू को शिकायत प्रेषित कर कार्यवाही का आग्रह किया है। मामला राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिषर जो विधानसभा जैसे अति संवेदन शील परिशर से महज़ 100 फुट की दूरी में लगा हुआ है। जो 24 घंटे सुरक्षा निगरानी क्षेत्र है। जहाँ बेशकीमती चंदन वृक्ष की लगभग 30 बड़े वृक्ष की अवैध कटाई का तस्करी का मामला प्रकाश में आयी है। शासन को उक्त अवैध कटाई से लगभग 1.20 करोड़ की चपत लगाई गई है। राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान जीरो पॉइंट बरूदा में

शासन ने 10 एकड़ में क़ीमती पौधों का रोपण किया है। जहाँ हजारो की संख्या में बेशकीमती चंदन पौधे का रोपण किया गया है। जो आज वृक्ष का आकार ले चुकी है । जो अवैध कटाई एवं तस्करी का भेट चढ़ गया है,
तस्करों ने हरे भरे क़ीमती वृक्ष को काटा है। सवाल खड़ा होता है कि तस्कर अति संवेदन शील क्षेत्र जहां हमेशा सुरक्षा की कड़ी निगरानी होती है। वहाँ कैसे चंदन की वृक्ष की कटाई हुई ?


सवाल उठता है कि तस्करी उक्त रोपणी क्षेत्र विधान सभा परिषर जैसे अतिमहत्वपूर्ण संवेदन शील परिशर एवं विधान सभा थाना की सीमा से घीरा हुआ क्षेत्र जो पूरा कैम्पस 15-20 फुट की लोहे के एंगल एवं तार से पूरा क्षेत्र घीरा हुआ है, जहाँ विभाग का कार्यालय एवं आवासीय परिशर है। बौउजूद कैंपस से चोरी होना विभाग के संलिप्तता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है ?
सुरक्षा एवं निगरानी में वन अमला सहित विधानसभा में तैनात अमला सहित थाना परिषर महज 50 फुट की दुरी में लगी है। जहां चंदन वृक्ष की कटाई को अंजाम दिया जाता है जो अनेकों सवाल को जन्म देती है। तस्करों ने चंदन वृक्ष की अवैध कटाई को मशीन से अंजाम दिया है। एवं छोटे टहनियों को छोड़कर उनके गोले को ले गये है। उक्त कटाई की जानकारी सार्वजनिक हो जाने से मामला प्रकाश में आ गयी, क्या यह चोरी का खेल पहले से चल रही थी ? जिसको लेकर जांगड़े ने उक्त परिशर में चंदन के पौधे के रोपण एवं वर्तमान में जीवित चंदन के वृक्ष का भौतिक सत्यापन कराये जाने का माँग किया है। एवं उक्त मामले में उच्च स्तरीय विभागीय जाँच एवं चोरी के मामले में पुलिस से जाँच कराने की माँग किया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार साहू
विभाग इस मामले को काफ़ी गंभीरता से ले रही है। पुलिस विभाग में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। एवं विभागीय जाँच भी कराई जा रही है। विधानसभा से सी.सी.टी .वी फ़ुटेज प्रदान करने का आग्रह किया है। जल्द ही आरोपी की पातासाजी कर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।

परमानंद जांगड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य अति संवेदन शील क्षेत्र विधनसभा परिसर थाना परिसर से लगी हुईं वन अनुशंधान केंद्र के कवर्ड कैंपस से कीमती चंदन वृक्ष की अवैध कटाई एवं तस्करी का मामला सामने आई है। जिसमें लगभग दो करोड़ के चंदन के पेड़ की चोरी हुई मामला काफी संवेदन शील है। विभाग की मिलीभगत की पूर्ण आशंका है। निष्पक्ष जांच कार्यवाही कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button