रायपुर । अभनपुर में उस व्यक्त अफरा- तफरी मैच गई जिस वक्त यात्री से भरे महेन्द्रा ट्रैवल्स के वाहन मे अचानक भयंकर आग लग गई | इस बड़े हादसे में पूरी बस जलकर खाक हो गई, लेकिन यात्रियों को आनन- फानन मे जान बचाकर भागना पड़ा | अंतत: सभी 40 यात्री सुरक्षित जान बचाने मे सफल हुए | बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, ए सी के पाइप फटने की वजह से आग लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा कंपनी की यात्री बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। रायपुर अभनपुर मुख्यमार्ग में मोहन ढाबा के पास पहुंचते ही बस का ऐसी पाइप फट गया और आग लग गई। बस में 40 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद लोगों ने किसी तरह से अपनी आग बचाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और गनीमत रही कि, एक बड़ी दुर्घटना होते- होते टल गई।