आरंगछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुरराष्ट्रीय
Trending

श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में जमकर गरजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कहा कांग्रेस पार्टी देश को लुटने वाली पार्टी है

सीपी वाईस 24 | रायपुर | लोकसभा में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के चुनावी प्रचार में आरंग विधानसभा के माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को 70 साल तक लुटती रही है। उनके शासन काल मे सैकड़ों घोटाले हुए । कोयला घोटाला,2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला कामन वेल्थ घोटाला, पनडुब्बी घोटाला,बोफोर्स तोप घोटाला,इनके अलाइंस पार्टी के मुलायम और लालू प्रसाद व आम आदमी पार्टी के नेताओ ने भी देश को लूटने में कसर नही छोड़ी । राहुल गांधी बेल में है, मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी,लालू प्रसाद ये सभी बेल में है अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया जेल में है।और ये देश को लूटने वाले मोदी जी पर आरोप लगाते हैं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इसके विपरीत मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा और न खाने दूंगा। इसी बात का असर है सारे लुटेरे जो कभी एक दूसरे को देखना पसंद नही करते थे आज एक साथ india गठबंधन बनाकर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था।

भाजपा की सरकार देश के अंतिम पंक्ति में खड़े कमजोर और गरीब तपके के व्यक्ति की सरकार है।देश की महिलाओं को मजबूत करने वाली सरकार है।देश की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की फास से छुड़ाने वाली सरकार है।किसानों की सरकार है।और जो मोदी जी ने कहा वह करके दिखा दिया। मोदी जी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की पूरा गारंटी।छ ग की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने की उन्होंने घोषणा किया था जो पूरा हुआ आज विगत दो माह से प्रत्येक महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपया महीना आने लगा है।किसानों के धान के उचित मूल्य मिल रहै है।प्रति एकड़ 21 क्विंटल के औसत से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भाजपा के सरकार ने धान खरीद कर व पिछले दो साल के धान का बोनस मिलने से किसानों के जीवन मे सुधार के रास्ते खुले हैं । आने वाले 5 साल तक प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो राशन फ्री में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि आप ऐसे घोटाले बाज लोगों को सत्ता की चाबी सौपना चाहते हैं या जो गरीबों की.किसानों,की महिलाओं की,बच्चों की,युवाओं की जीवन को सुधारने में दिन रात लगे है।ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहेंगे।आप के एक व्होट के ताकत को आप जानते हैं इस एक व्होट का प्रभाव है ।

वर्षों से कश्मीर में आतंकवाद का राज चल रहा था।हम नारे लगाए करते थे एक देश मे दो विधान दो प्रधान नही चाहिए।कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा प्राप्त था।आपके एक व्होट का प्रभाव है आज वहां से धारा 370 हट गया।आपके एक व्होट का प्रभाव है तीन तलाक जैसे क्रूर कानून को हटाया गया,पाकिस्तान को उन्ही की भाषा मे सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब दिया गया।धार्मिक आधार पर विदेश में रह रहे हिंदुओं को भारत की नागरिकता दिया जा रहा है.महिलाओं के लिए 33% आरक्षण कानून पास हुआ है आपके एक व्होट ने भाजपा को मजबूत करने का काम किया है। इसी मजबूती के। चलते हमारी पार्टी ने बड़े बड़े कदम उठाए हैं । आज हमारा देश विश्व के पांचवे नंबर का अर्थव्यवस्था बन गया है।और अगर आप लोगों का इस बार फिर से मोदी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनाते हैं तो विश्व के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने के हमारे देश को कोई नही रोक सकता ।

इस मौके पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने लोगों से भाजपा पार्टी को वोट देने का अपील करते हुए कहा कि धान के समर्थन मूल्य के वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो दिया था उसे पुरे किया है | तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना कीमती वोट भाजपा को देकर देश को सशक्त बनाने सहयोग करें | कांग्रेस पार्टी सिफ घोटाले कि पार्टी है इसके साथ ही उन्होंने सतनामी समाज सहित सर्व समाज के लोगों से भाजपा के रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील किये है आतंकवाद को लेकर जमकर प्रहार किया |

कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन ने स्वागत भाषण दिए।वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी उद्बोधन कर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपील किया तो वही सतनामी समाज के गुरु माने जाने वाले राजागुरु धर्मगुरु बालदास साहेब ने भी कहा की बीजेपी हर वर्ग हर जाति,धर्म का सम्मान करता है उन्होंने ने भी भारी बहुमत से भाजपा को वोट देकर विजयी बनाने की बात कही ….कार्यक्रम में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब,धरसीवा विधायक अनुज शर्मा,रायपुर उत्तर विधायक पुरेंद्रर मिश्रा,जिला अध्यक्ष श्याम नारंग,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष फनेद्र वर्मा सहित 10 हजार से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित रहे ।

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button