छत्तीसगढ़ी फाग के साथ एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने मनाई होली
रायपुर | एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र संगठन ने होली का पर्व छत्तीसगढ़ी फाग गीतों के साथ गाकर मनाया
। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक फाग गीत जो कि अभी के समय मे विलुप्त हो रही है इसे बचाने के लिए संगठन के 300 डिग्री धारी प्रेस क्लब रायपुर मे इकट्ठा होके हर्बल होली नंगाड़ा बाजा के साथ पारम्परिक फाग गीतों का गायन करके मनाया गया. उक्त डिग्री धारी छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गीत…
मन डोलय रे मांघ फगुनवा
रस घोरय रे मांघ फघूनवा
गली – खोर मा बाजे नांगरा, बजे नंगारा.
किंजर किजर के आरा – पारा हो।.
रंग रंग के उड़त हे गुलाल
येदे फागुन आगे गा भईया.
मुख मुरली बजाए, मुख मुरली बजाये.
छोटे कृष्ण कनहिया….
इस आयोजन का उदेस्य पारम्परिक वाद्य यँत्र के साथ पारम्परिक छत्तीसगढ़ी गीतों को शहेजना है…
छात्र संगठन के संजीव साहू, विनय, जिनेन्द्र, पूजा, यामनी साहू, गोविन्द, तेजराम, खिलेन्द्र, नागेश, गुलशन, हितेश, सौरभ, कमलेश के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर, महासचिव वैभव पाण्डेय, सचिव तृप्ति सोनी, अरविन्द के साथ रमन हलवाई, साहित्य कार रामेश्वर शर्मा, मिनेश साहू, पूर्णिमा साहू और भी लोग मौजूद थे।..