बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लिया आनंद, न्योता भोज का सिमगा के शासकीय स्कूल नवापारा में हुआ आयोजन
शेखर घिदोड़े / सिमगा । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत सभी शासकीय स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सिमगा विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा में शानदार न्योता भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन, मिष्ठान व फलो का आनंद बच्चों ने लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में स्थापित मंदिर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई | इसके बाद पहुना के रूप में उपस्थित जन प्रतिनिधियों व पालकों का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार लोटे में जल देकर स्वागत किया गया। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हाथ धुलाई कर सभी ने एक साथ बैठकर भोजन मंत्र कर मां अन्नपूर्णा व जय जवान जय किसान के जयकारे कर भोजन आरंभ किया।
संकुल समन्वय फलेंद्र कैवर्थ ने भोजन मंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि उक्त आयोजन महिला स्व सहायता समूह नवापारा के द्वारा किया गया है | उन्होंने बताया कि न्योता भोज कोई भी समूह, संस्था या व्यक्ति कर सकता है | कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भोजन में पोषक तत्वों को बढ़ावा देना महत्त्वपूर्ण है | उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक देवकी राय, शिक्षक सत्येंद्र चौबे,व्याख्याता ठाकुर राम साहू, महेश शुक्ला, अजय वर्मा,डी.एल.साहू, दिलीप सिन्हा, प्रधान पाठक ताराचंद जायसवाल, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षिकाओं, व्यायाम शिक्षक व मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पटेल सहित जनप्रतिनिधियों व पालकों ने सफल आयोजन के लिए महिला स्व सहायता समूह नवापारा को शुभकामनाएं दी हैं।