रायपुर | छत्तीसगढ़ डायासिस सीएनआई चर्च के अधीन संचालित होने वाले महासमुंद जिले के पिथौरा स्थित सेंट पीटर्स चर्च के केयर टेकर चन्द्र प्रभाकर और चन्द्र भूषण द्वारा चर्च की जमीन में अवैध रूप से जमीन पर कब्ज़ा कर मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है | जिसकी शिकायत महासमुंद के जिले अधिकारीयों तहसीलदार एसडीएम के पास की गई थी जिस पर तहसीलदार ने केयर टेकर के खिलाफ मकान निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिए थे | इतना ही नही केयर टेकर को कोर्ट के आदेश नहीं मानने के मामले में अवहेलना का नोटिस भी दिए जा चुके है | इसे लेकर छत्तीसगढ़ डायासिस सीएनआई चर्च के सचिव नितिन लौरेंस ने बताया कि आने वाले 16 मार्च को प्रदेश भर के पादरी पास्टर बड़ी संख्या में पिथौरा पहुँचकर केयर टेकर और कब्ज़ा मुक्त कराने असफल रही प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए पिथौरा के नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने का ऐलान किया है |
Check Also
Close