चमन प्रकाश केयर
रायपुर | बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले राजधानी के अजय गृह उद्योग लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर में घटिया तरीके से बनाये जाने वाले “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट कंपनी के खिलाफ़ सीपी वाईस 24 न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ ख़बर प्रकाशित किया था | जिस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही किये है | जिसमें बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थों का सैम्पल लेकर गुणवक्ता परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है | लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जिसके कंपनी पर सील करने के साथ ही न्यायालीन कार्यवाही की जाएगी | इन सबसे बचने के लिए कम्पनी प्रबंधन के द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है जब दुकानों में चंदा तारे को सप्लाई की गई है उसमें किसी भी प्रकार से कोई सील नहीं लगा हुआ है | “अजय गृह उद्योग” के कारनामों का जब हमने ख़ुलासा किये तो हाथों से सील लगाया गया है |
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अजय गृह उद्योग पर छापामार कार्यवाही किये उस वक्त संचालक अजय हिरानी एवं रोशन हिरानी सहित कर्मचारियों में हडकंप मच गया | जाँच टीम ने छोटे छोटे बच्चों के खाने के लिए बनाये जा रहे पदार्थों के दौरान कंपनी में फैली गंदगी को लेकर चिंता ज़ाहिर किये | तो वहीं खट्टा-मीठा टैबलेट “चाँद तारे” एवं रंग बिरंगे शक्कर के दाने का घटिया तरीके से निर्माण होने वाले खाद्य पदार्थ सहित कई अन्य सामग्री पर जप्ती की कार्यवाही किये है |
लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर में संचालित होने वाले “अजय गृह उद्योग” निजी लाभ कमाने के चक्कर में प्रदेश के छोटे- छोटे मासूम बच्चों की स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने में अमादा है | बहरहाल कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को खाद्य सामाग्री निर्माण करते वक्त किसी भी प्रकार से कोई सुरक्षा किट प्रदान नही किया गया है | इसके अलावा किसी भी प्रकार से हैण्ड ग्लब्स, हैड कवर, जूता कवर, मास्क सहित कई ऐसे सुरक्षा किट के बिना ही बच्चों की खाने की सामाग्री तैयार कर दुकानों में सस्ती दरों में बेचीं जा रही है, जिसे खाकर बच्चे बीमार हो रहे है |
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोंदे खुर्द हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले बारह वर्षीय एक स्कूली बच्चा ने पड़ोस के एक किराना दुकान में पांच रूपये की कीमत पर बेचीं जा रही अजय गृह उद्योग द्वारा घटिया क्वालिटी से बने “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट को खाया | जिसे खाने के तुरंत बाद से ही बच्चे के पुरे शरीर में खुजली, फोड़ा, घुटना, चेहरा, कान, में सुजन आँख और पैर के तलवे में जलन के साथ तेज़ बुखार से ग्रसित हो गया था | बच्चें हालत बिगड़ते देख घबराएँ परिजन ने डॉक्टर के पास ले गये जिनके द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया | जिसके बाद बच्चे की स्वास्थ्य में थोडा सुधार तो हुआ है, लेकिन बच्चे को अभी भी बुखार और शरीर में रुक रुक खुजली होती है, जिसे लेकर परिजन काफी ज्यादा चिंतित है |
वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजन ने “चंदा तारे” कंपनी के संचालक रोशन हिरानी एवं अजय, गृह उद्योग लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर पर कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर गौरव सिंह, एसडीएम एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन से लिखित में शिकायत किये है | साथ ही कंपनी को तत्काल प्रभाव से सील कर संचालकों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करने के साथ ही पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करने की मांग किये है |
दुकानों में पांच रूपये में बिकने वाले “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट में शक्कर, जीरा, सौंफ, सोंठ, कालीमिर्च, अमचूर, काला नमक, आयोडिन युक्त नमक के मिश्रण से उत्पाद बनाये जाने का जिक्र है | जिसकी पैकेजिंग बहुत ही घटिया किस्म की है जिसमें न पैकेजिंग दिनांक है और न ही बेच नम्बर और लिखा हुआ है “बेस्ट बिफोर फॉर 6 मंथ” | इससे भी गुरेज नही किया जा सकता है कि जो एक्सपायरी हो चुकी उसे दुकानों में सप्लाई कर बच्चों के सेहत के साथ खेल रहे है | यही नही इस प्रोडक्ट की ढक्कन भी लूज है, जिनको खोलने पर ही बहुत ही गन्दा बदबू आता है, तो ज़रा सोचिये बच्चे इसे कैसे खाते होंगे जब खाते है, तो बच्चों का बीमार होना लाजमी है | ऐसे बच्चों के जान के साथ खेलने वाले स्वार्थी किस्म के व्यापारियों पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करना चाहिए |
“जाँच के लिए खाद्य पदार्थों की सैम्पल लिया गया है कई सारी खामियां पाई गई है, लैब की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर सील बंदी करने के साथ ही क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा |“
” बिजेंद्र भारती, अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन“