चमन प्रकाश
आरंग | भंडारपुरी धाम गुरु बाल दास साहेब के माता एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के दादी राजमाता गुरु ललिता माता का आज दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया | इस घटना से सतनामी समाज के अनुयायीयों सहित प्रदेश भर में शोक की लहर उत्पन्न हो गई है | कल सुबह नौ बजे भंडारपूरी धाम में पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा | इसके पश्चात् भंडारपूरी में ही दोपहर एक बजे मुक्तिधाम में मिट्टी का कार्यक्रम सपन्न होगा |
इस अवसर पर समाज के साटीदार, भंडारी, सहित सतनामी समाज ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरा दुखप्रकट किया | तो वहीं तेलासीपुरी धाम (बाड़ा) के पूर्व सरपंच एवं अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव चूड़ामणि गायकवाड ने शोक व्याप्त करते सभी वर्ग और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि ज्ञापित किया | इसके साथ ही तेलासीपुरी धाम (बाड़ा) के प्रताप बघेल, डॉ. धिस्टन बर्ताम्सी, जगदेव सतनामी, इन्द्रजीत गुरुबंशी, कृष्णा मांडले आदि ने शोक कुल परिवार को गुरु घासीदास बाबा से धैर्य और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना किये |