रायपुर। आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के परेशानी से जूझ रहे किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल उठाते हुए वित्त मंत्री से पूछा कि क्या नवापारा रायपुर अटल नगर के प्रभावित भूस्वामियों को वार्षिक राशि के भुगतान का कोई अनुबंध है। यदि हां तो कितने भूस्वामियों को कितनी कितनी वार्षिक राशि भुगतान किए जाने का अनुबंध किया गया है। जनवरी 2019 से 2022 तक कितना भुगतान किया गया है। इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भुगतान का विवरण दिया ।
वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2019 से दिसंबंर 19 तक 288 भूस्वामियों को एक करोड़ 3 लाख 75 हजार 262 रुपए दिया गया। इसी तरह वर्ष 2020 में 11 हजार 530 भूस्वामियों को 43 करोड़ 10 लाख 43 हजार 410 रुपए, वर्ष 2021 में 5 हजार 114 भूस्वामियों को 24 करोड़ 38 लाख 57 हजार 946 रुपए और जनवरी 2022 में 965 भूस्वामियों को 3 करोड़ 61 लाख 98 हजार 865 रुपए का भुगतान किया गया है । आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने वित्त मंत्री से पूछा कि नवा रायपुर अटल नगर के प्रभावित भूस्वामियों के गठित सशक्त समिति की 11वीं एवं 12वीं बैठक में लिए गए निर्णयों में से कितने का क्रियान्वयन किया जा चुका है। जिन निर्णयों का क्रियान्वयन नहीं किया गया है उसे कब तक क्रियान्वयन किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि 11वीं बैठक में लिए गए 12 निर्णयों में से 9 तथा 12वीं बैठक में लिए गए 22 निर्णयों में से 19 निर्णयों का क्रियान्वयन किया जा चुका है। अन्य निर्णयों पर सतत कार्रवाई की जा रही है, जिसका समयावधि बताया जाना संभव नहीं है।